13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पति से छुपा कर ठगों को देती रही पैसा 10 लाख कैश और 16 भर गहने गंवाये

सावधान. स्वरोजगार के लिए लोन दिलाने के नाम पर हो रही ठगी पटना : बैंक लोन के नाम पर पहले अमिता देवी (35) को जालसाजों ने बड़े पैमाने पर ठगा और अब उसके परिवार को धमकी दे रहे हैं. 10 लाख कैश, 16 भर सोने के गहने, साइन किया हुआ चेक और सादा पेपर ठगों […]

सावधान. स्वरोजगार के लिए लोन दिलाने के नाम पर हो रही ठगी
पटना : बैंक लोन के नाम पर पहले अमिता देवी (35) को जालसाजों ने बड़े पैमाने पर ठगा और अब उसके परिवार को धमकी दे रहे हैं. 10 लाख कैश, 16 भर सोने के गहने, साइन किया हुआ चेक और सादा पेपर ठगों के हाथों में चले जाने के बाद उसे ब्लैकमेल किया जा रहा है.
उससे अब दो लाख रुपये और मांगे जा रहे हैं. नहीं देने पर उसकी अश्लील तसवीर बाजार में फैला कर बदनाम करने की धमकी दी जा रही है. इतना ही नहीं मां-बेटे के साथ मारपीट भी की गयी और जालसाज पति के अपहरण करने की भी बात कह रहे हैं. बुरी तरह ठगों के शिकंजे में फंसी अमिता देवी बदहवास हाल में सीनियर एसपी के पास पहुंची और कानूनी कार्रवाई की मांग की.
गया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के राजेंद्र पथ रामधनपुर के मूल निवासी संजय कुमार श्रीवास्तव ऑटो मोबाइल क्षेत्र में काम करते हैं. वह पटना के रूपुसपुर थाना क्षेत्र के रामजयपाल नगर में अर्पना बैंक कॉलोनी फेज-2 में रहते हैं. उनकी पत्नी अमिता देवी से बैंक लोन के नाम पर बड़ी ठगी हुई है.
अमिता देवी का कहना है कि करीब एक साल पहले उनकी मुलाकात खगड़िया, समीर नगर के मूल निवासी तथा राजीव नगर थाना क्षेत्र के (आशियाना रामनगरी) एजी मोड़ (फ्रेंडस कॉलोनी, फ्लैट संख्या-5) में रहनेवाली महिला शिवानी सुमन उर्फ जूली से हुई. जूली ने बताया कि वह महिला सशक्तिीकरण के आर्थिक एवं सामाजिक विकास की सदस्या हैं. इसके बाद दोनों में दोस्ती हो गयी. जूली ने अमिता को अपनी कमेटी में शामिल कर लिया और स्वरोजगार के लिए लोन दिलाने का आश्वासन दिया.
महिला को किया जा रहा ब्लैकमेल
अमिता का कहना है कि प्रशांत ने धमकी दी कि उनके पास सुपर एंटिक आइना है, उससे नंगी तसवीर ले ली गयी है. पैसा दो नहीं, तो उसे सार्वजनिक कर दिया जायेगा. इस घटना के बाद से पूरा परिवार डरा हुआ है.
अमिता एसएसपी से मिली और अपनी व्यथा सुनायी. एसएसपी मनु महाराज ने पटना कोतवाली में तत्काल मामला दर्ज करने का निर्देश दिया है. मामले की छानबीन चल रही है. अमिता का कहना है कि यह ठगों का गैंग है और अब ये लोग घर पर चढ़ कर अपराधियों से धमकी दिला रहे हैं.
अमिता को ऐसे लिया झांसे में
जूली ने अमिता देवी को पीएमइजीपी लोन दिलाने की बात कही और एसबीआइ के कई चेक व सादे पेपर पर साइन कराकर उसने रख लिया.
इसके बाद मार्जिन मनी व बैंक मैनेजर को घूस देने के नाम पर उससे 10 लाख रुपये, 16 भर गहने तथा पति के नाम वाले फ्लैट के कागजात जमानत के तौर पर बैंक में जमा करने की बात कह कर ले लिया. अमिता का लोन के लिए उद्योग विभाग में इंटरव्यू भी कराया गया. तभी से अमिता को दौड़ाया जा रहा है, लेकिन अब तक उसे लोन नहीं मिला. महिला ने जब दबाव बनाया, तो ठगों का असली चेहरा सामने आ गया और धमकी देने लगे.
18 दिसंबर को की गयी मारपीट
आरोप है कि 18 दिसंबर को जूली ने अमिता को अपने फ्लैट पर बुलाया और दो लाख रुपये की मांग की. जूली ने धमकी दी कि पैसा दो, नहीं तो लोन पास नहीं हो पायेगा. साथ ही पहले का दिया हुआ पैसा भी डूब जायेगा.
इस दौरान अमिता ने विरोध किया, तो जूली के पति प्रशांत सिंह, चचेरे भाई चंद्रवीर सिंह, जय कुमार, राजू सिंह और प्रकाश सिंह दो अज्ञात लोगों के साथ फ्लैट पर पहुंचे और मारपीट करने लगे. अमिता के ढाई साल के बच्चे को भी मारा-पीटा और पति का अपहरण करा कर 20 लाख वसूलने की धमकी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें