11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगरपालिका के हर वार्ड का होगा कार्यालय

पटना: अब नगरपालिका के हर वार्ड का अपना कार्यालय होगा. कार्यालय में वार्ड आयुक्त के बैठने की व्यवस्था होगी. वार्ड आयुक्त के साथ-साथ सफाई निरीक्षक और अन्य कर्मचारी भी उपलब्ध होंगे. इससे आम लोगों को जन्म-मृत्यु की सूचना दर्ज करायी जा सकेगी. नगर विकास एवं आवास विभाग ने सभी नगर निकायों को इस आशय का […]

पटना: अब नगरपालिका के हर वार्ड का अपना कार्यालय होगा. कार्यालय में वार्ड आयुक्त के बैठने की व्यवस्था होगी. वार्ड आयुक्त के साथ-साथ सफाई निरीक्षक और अन्य कर्मचारी भी उपलब्ध होंगे. इससे आम लोगों को जन्म-मृत्यु की सूचना दर्ज करायी जा सकेगी.

नगर विकास एवं आवास विभाग ने सभी नगर निकायों को इस आशय का निर्देश दिया है. एक अप्रैल से शुरू हो रहे नये वित्तीय वर्ष 2016-17 में सभी वार्डों को कार्यालय भवन की स्थापना कर लेनी है, जहां पर जाकर नागरिक अपना आवेदन या शिकायत दर्ज करा सकेंगे. सूबे के 140 नगर निकायों में कुल 3193 वार्ड हैं.

नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव अमृतलाल मीणा ने बताया कि नगर निकायों की सभी प्रशासनिक इकाइयों को चुस्त बनाने के लिए वार्ड स्तर पर तैयारी का निर्देश दिया गया है. इसके लिए कहा गया है कि अगर वार्ड में कोई सरकारी भवन हो, तो उसे चिह्नित किया जाये. सरकारी भवन नहीं रहने पर किराये के मकान या किसी सार्वजनिक स्थल को वार्ड कार्यालय बनाने का प्रस्ताव विभाग को तत्काल देने को कहा गया है.

कार्यालय की स्थापना होने के बाद उसी में वार्ड पार्षद के अलावा वार्ड के जमादार, टैक्स कलेक्टर, सफाईकर्मी सहित अन्य कर्मचारी भी बैठेंगे. यह भी व्यवस्था की जा रही है कि किसी को जन्म प्रमाणपत्र, निबंधन या अन्य कार्यों के लिए आवेदन वार्ड कार्यालय में ही जमा कराया जाये, ताकि किसी को नाहक नगर निगम, नगर पर्षद या नगर पंचायत जाने की आवश्यकता नहीं पड़े. इस कार्य को करने के लिए नगर निगम के आयुक्त, नगर पर्षद व नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें