Advertisement
मूलभूत सुविधाओं को लेकर सरकार भी संकल्पित : तेजस्वी
मेयर अफजल इमाम के पत्र का स्वास्थ्य मंत्री ने िदया जवाब पटना : दिसंबर में मेयर अफजल इमाम ने उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव को पत्र लिखा था. इस पत्र में उन्होंने कहा था कि निगम क्षेत्र में रहने वाले लोगों की मूलभूत सुविधा में काफी कमी है. साथ ही शहर को भी साफ व […]
मेयर अफजल इमाम के पत्र का स्वास्थ्य मंत्री ने िदया जवाब
पटना : दिसंबर में मेयर अफजल इमाम ने उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव को पत्र लिखा था. इस पत्र में उन्होंने कहा था कि निगम क्षेत्र में रहने वाले लोगों की मूलभूत सुविधा में काफी कमी है. साथ ही शहर को भी साफ व सुंदर बनाना है. इसको लेकर निगम अधिकारियों के साथ आप बैठक करें.
इस पत्र के जवाब में उप मुख्यमंत्री ने कहा है कि आमलोगों की सुविधा और शहर को साफ व सुंदर बनाने के लिए सरकार भी संकल्पित है. हालांकि, इन सुविधाओं को उपलब्ध कराने की प्राथमिक जिम्मेवारी निगम की ही है. इसके बावजूद मेरे सहयोग की जहां भी जरूरत होगी, उसे पूरा किया जायेगा. साथ ही उन्होंने कहा है कि जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक में नगर निगम से जुड़े मुद्दों को उठाया जाये, ताकि उचित निर्णय लेकर कार्रवाई की दिशा में ठोस कदम उठाया जा सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement