Advertisement
धन की दौड़ में भतीजे तेज, चाचा पीछे
सूबे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से ज्यादा अमीर तेज प्रताप व तेजस्वी यादव हैं. आयकर विभाग को जो सालाना रिटर्न भरते हैं, उसमें उन्होंने अपनी सालाना आय 5.08 लाख बतायी है. वहीं, शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी से ज्यादा उनकी पत्नी नीता चौधरी के पास नकद और बैक में पैसे हैं. कला-संस्कृति मंत्री शिवचंद्र राम सोने-चांदी […]
सूबे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से ज्यादा अमीर तेज प्रताप व तेजस्वी यादव हैं. आयकर विभाग को जो सालाना रिटर्न भरते हैं, उसमें उन्होंने अपनी सालाना आय 5.08 लाख बतायी है. वहीं, शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी से ज्यादा उनकी पत्नी नीता चौधरी के पास नकद और बैक में पैसे हैं. कला-संस्कृति मंत्री शिवचंद्र राम सोने-चांदी के आभूषणों अौर मोटर गाड़ियों के धनी हैं. नीतीश सरकार के मंत्रियों द्वारा जारी किये गये संपत्ति के ब्योरे इस प्रकार हैं.
कोई रिवाल्वर का शौकीन, तो कोई पशु मालिक
1.82 करोड़ की संपत्ति
ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार व उनकी पत्नी कुल एक करोड़ 82 लाख 40 हजार की संपत्ति के मालिक हैं. इसमें चल-अचल संपत्ति शामिल हैं. चल संपत्ति में मंत्री के पास कुल 33 लाख 89 हाजर की संपत्ति है, जबकि उनकी पत्नी मंजु कुमारी के पास 29 लाख 93 हजार है.
मंत्री श्रवण कुमार के पास एक रिवाल्वर व रायफल भी है. कर्ज के मामले में मंत्री से अधिक कर्जदार उनकी पत्नी हैं. श्रवण कुमार एक लाख 38 हजार के कर्जदार हैं तो उनकी पत्नी छह लाख 90 हजार की. श्रवण कुमार के पास 75 लाख 58 हजार की अचल संपत्ति है, तो उनकी पत्नी के पास चार 43 लाख की जमीन है.
कार के नाम पर बस अंबेसडर
ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव के पास करीब सवा करोड़ की चल व अचल संपत्ति है. ये वाहन और हथियार के शौकीन नहीं है. वाहन के नाम पर इनके पास सिर्फ एक अंबेसडर कार है.
हर महीने इन्हें 12 हजार रुपये वीएसएनएल के टावर से किराया आता है. श्री यादव के पास 50 हजार तथा 40 हजार पत्नी के पास नकद है. बैंक में 4647075 रुपया जमा है. इनके पास उ 67 लाख रुपये की जमीन और मकान है. श्री यादव के पास 32 लाख रुपये मूल्य का सोने की ज्वेलरी है, जबकि पत्नी के पास 95 हजार मूल्य का सोने का तथा 32 हजार मूल्य का 900 ग्राम का चांदी की ज्वेलरी है.
32 दुधारु पशुओं के मालिक
ग्रामीण कार्यमंत्री शैलेश कुमार के पास 1.65 करोड़ की संपत्ति है. इसमें स्वयं पत्नी और बच्चों की संपत्ति भी शामिल है. स्वयं व पत्नी पर 292880 रुपये कर्ज भी है. श्री कुमार के पास 40 हजार व पत्नी के पास 11 हजार व इनके बच्चों के पास 6 हजार नकद है. इनके पास एक स्काॅर्पियो व एक गन तथा पिस्टल है.
मंत्री दंपती के पास 32 दुधारु पशु हैं. मंत्री के पास 12 गाय व 10 भैंस है, जबकि पत्नी के पास पांच-पांच गाय व भैंस हैं. मंत्री के पास खुद की चल संपत्ति 40 लाख और 78.24 लाख की अचल संपत्ति है. पत्नी के पास 11.46 लाख की चल व 32.61 लाख की अचल संपत्ति है. बच्चों के पास 3.12 लाख की चल संपत्ति है. श्री कुमार के पास 2.20 लाख की ज्वेलरी है, जबकि पत्नी के 6.84 लाख रुपये की.
रिवॉल्वर के शौकीन हैं
आलोक मेहता के पास नकद 35 हजार और पत्नी के पास 40 हजार रुपये हैं. पत्नी के पास 220 ग्राम सोना और 500 ग्राम चांदी और अपने नाम 70 ग्राम सोना के मालिक हैं. श्री मेहता के बैंक खाता में 1.67 लाख रुपये समेत सभी प्रकार की चल संपत्ति के रूप में 63 लाख 32 हजार रुपये का नॉन बैंकिंग, बॉन्ड और बीमा के रूप में निवेश हैं. श्री मेहता के नाम 90 लाख रुपये कीमत जमीन की तो पत्नी के नाम पर 3.65 करोड़ रुपये मूल्य की जमीन है. इनकी कुल संपत्ति 5.75 करोड़ रुपये हैं.
पांच करोड़ से अधिक संपत्ति
जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और उनकी पत्नी कुल पांच करोड़ 71 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति के मालिक हैं. उनके पास एक करोड़, 37 लाख रुपये हैं. मंत्री के पास 10,668,30 रुपये नकद हैं, जबकि शेष राशि एक करोड़, 17 लाख रुपये उनके और उनकी पत्नी के चार बैंक खातों में हैं.
उन्होंने आहर बिहार होटल में 2. 50 लाख का शेयर भी ले रखा है. सरकारी बेवसाइट पर जारी संपत्ति के ब्योरे में उन्होंने अपने नाम एक करोड़ 37 लाख 71 हजार रुपये की चल संपत्ति का जिक्र किया है. चार करोड़ एक लाख पचीस हजार रुपये से अधिक अचल संपत्ति के वह मालिक हैं. जबकि उनके पत्नी के नाम साढे़ 32 लाख से अधिक की चल व अचल संपत्ति है. जल संसाधन मंत्री ललन सिंह के पास दो शस्त्र है.
उनके पास एक एनपी बोर का पिस्तौल और एनपी बोर की एक रायफल है. आज इसकी कीमत 3.50 लाख रुपये है. उनके पास 7.30 लाख की
लागत वाली एक हुंडई कार है. वे पन्ना, हीरा और नीलम जड़ी अंगूठियों के भी शौकीन हैं. उनके पास 10 ग्राम की सोने की अंगूठी, 20 ग्राम सोने का चेन और 25 ग्राम का सोने का ब्राॅसलेट भी है. आज की तारीख में इसकी कीमत 4.10 लाख रुपये है. नालंदा में उनकी 16.5 एकड़ कृषि-भूमि भी है. इसके आलावा पटना के बाकरगंज में उनकी काॅमर्शियल बिल्डिंग भी है, जिसकी कीमत 56.20 लाख रुपये हैं.
पत्नी के पास ज्यादा सोना
दो टैंकर के मालिक अवधेश कुमार सिंह की पत्नी सोना के मामले में धनी हैं. उनके नाम एक किलो सोना है, तो श्री सिंह के पास मात्र 50 ग्राम ही सोना है. 8.86 लाख और पत्नी द्वारा 11.31 लाख रुपये आयकर रिटर्न भरने वाले श्री सिंह के पास अपने नाम पर 28.21 लाख रुपये की जमीन तो पत्नी के नाम एक करोड़ 38 लाख रुपये की जमीन है. अपने और पत्नी के नाम 45.96 लाख रुपये कीमत का व्यावसायिक भवन तो 167.94 लाख कीमत का आवास है. पत्नी और अपने नाम पर उन्होंने 51.85 लाख रुपये का निवेश किया है. श्री सिंह की कुल संपत्ति 5.01 करोड़ की है.
हथियारों के शौकीन
हथियार के शौकीन राम विचार राय के पास एक रायफल, एक पिस्टल और एक बंदूक है. वाहन के नाम पर श्री राय के पास 1995 मॉडल की जीप है. चल संपत्ति के रूप में इनके पास 2.69 लाख रुपये बताया गया है, तो अचल संपत्ति के रूप में उनके पास 22.43 लाख रुपये की जमीन और 1.16 लाख रुपये कीमत का एक मकान है. श्री राय के पास मात्र 20 ग्राम सोना है. इनकी कुल संपत्ति 26 लाख 80 हजार रुपये हैं.
वाहन के नाम पर बस बाइक
आपदा प्रबंधन मंत्री चंद्रशेखर के पास वाहन के नाम पर एक बाइक है. हथियार के रूप में एक रायफल के मालिक हैं आपदा प्रबंधन मंत्री. अपने पास 50 ग्राम सोना तो पत्नी के पास दो सौ ग्राम सोना है.
19.98 लाख रुपये के कर्जदार श्री चंद्रशेखर के पास 12 लाख रुपये कीमत की चार बीघा जमीन और सगुना मोड़, दानापुर में 20 लाख रुपये कीमत की जमीन है. इनके पास 76 हजार रुपये नगद और 2.13 लाख रुपये का निवेश दिखाया गया है. इनकी कुल संपत्ति 42 लाख रुपये हैं.
एक करोड़ की संपत्ति
दो वाहनों के मालिक खाद्य आपूर्ति मंत्री मदन सहनी के पास पत्नी, तीन बच्चों के साथ अपने पास जहां सात लाख तीन हजार रुपये नकद हैं, तो उन्होंने बॉन्ड और बीमा में 22.83 लाख रुपये का निवेश किया है. 51.10 लाख रुपये की जमीन और 2.81 लाख कीमत का 225 ग्राम सोना है. वाहनों की कीमत के अलावा श्री सहनी के पास कुल एक करोड़ तीन लाख रुपये की संपत्ति है.
1.39 करोड़ के मालिक
उद्योग और विज्ञान व प्रावैधिकी मंत्री जय कुमारसिंह का परिवार कुल 1.39 करोड़ की चल-अचल संपत्ति का मालिक है. मंत्री जय कुमार सिंह के पास नकद 52 हजार रुपये हैं, जबकि बैंक में 12.24 लाख रुपये जमा हैं. उनके नाम पर छह लाख की एलआइसी पॉलिसी भी है.
गाड़ियों के मामले में मंत्री जी के पास स्कॉर्पियो, फर्चूनर और मारुति कार है, जबकि 4.65 लाख रुपये के सोने की अंगूठी, चैन, चांदी के सिक्के हैं. मंत्री जय कुमार सिंह की पत्नी के पास 9.25 लाख रुपये की ज्वेलरी है. साथ ही उनके नाम पर कुल 6.25 लाख की तीन पॉलिसियां भी है. इसके अलावा मंत्री जी के पास 52.99 लाख की पटना में जमीन है. मंत्री जय कुमार सिंह के नाम पर बिहार विधानसभा और एसबीआइ सासाराम में 39.31 लाख रुपये लोन भी है. इसके अलावा मंत्री जी की दोनों संतानों के बैंक एकाउंट में 12 हजार और 10 हजार रुपये जमा हैं और दोनों की ही एक-एक लाख की पॉलिसी भी है.
आभूषणों व गाड़ियों के हैं धनी
कला-संस्कृति मंत्री शिवचंद्र राम सोने -चांदी के आभूषणों अौर मोटर गाड़ियों के धनी हैं. उनके पास 555 ग्राम सोना, जबकि 8.35 किलो चांदी के आभूषण हैं. यानी वे अौर उनकी पत्नी 17. 47 लाख के स्वर्ण व चांदी के आभूषणों की स्वामी हैं. वे गाड़ियो के भी अच्छे शौकीन हैं. उनके पास 12.95 की लागत वाली महिंद्रा स्कार्पियो गाड़ी है, हालांकि इसके लिए उन्होंने तीन बैंकों से 41. 66 लाख का कर्ज ले रखा है. कला-संस्कृति मंत्री भूमि के मामले में भी संपन्न हैं.
उनका पटना के बेउर और सादापुर में अपना मकान हैं. इसेक अलावा मीठापुर, गादोपुर बुजुर्ग और सादापुर महुआ मे भी उनकी जमीन है. इसकी लागत 97. 20 लाख है. कला-संस्कृति मंत्री 3.54 लाख की आय के विरुद्ध हर साल इनकम टैक्स िरटर्न भी दाखिल करते हैं. बैंक में उनका 8.90 लाख, पत्नी का 1.37 लाख और संतान का 9503 रुपये जमा है. उन्होंने 11.39 लाख का एनएसएस भी ले रखा है और 33. 50 हजार का बीमा भी कराया है.
26 लाख की कार
नगर विकास एवं आवास मंत्री महेश्वर हजारी और उनकी पत्नी संध्या हजारी के पास कुल एक करोड़ 88 लाख 47 हजार की संपत्ति है. मंत्री के पास एक करोड़ पांच लाख की संपत्ति जबकि उनकी पत्नी 82 लाख की मालकिन हैं. मंत्री की चल संपत्ति 33 लाख 44 हजार की है जबिक उनकी पत्नी के पास 14 लाख चार हजार की अचल संपत्ति है. इसी तरह से मंत्री जी के पास जमीन व फ्लैट मिलकर 72 लाख 52 हजार की संपत्ति है तो उनकी पत्नी संध्या हजारी के पास 68 लाख 45 हजार की अचल संपत्ति है. मंत्री जी के पास एक कार है जिसकी कीमत 26 लाख है जबकि पत्नी के पास कोई कार नहीं है. नगर विकास मंत्री के पास कोई हथियार नहीं है. नगर विकास मंत्री पर सात लाख 33 हजार का कर्ज है जबकि उनकी पत्नी कर्ज से मुक्त हैं.
गाड़ी के लिए ले रखा है लोन
शिक्षा और सूचना व प्रावैधिकी मंत्री अशोक चौधरी से ज्यादा उनकी पत्नी नीता चौधरी के पास नकद और बैक में पैसे हैं. शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी के पास जहां नकद 1.80 लाख और बैंक में 9.41 लाख हैं, जबकि उनकी पत्नी के पास 1.95 लाख कैश, बैंक में 12.45 लाख और 2.25 लाख का बाउंड है. शिक्षा मंत्री के नाम पर 9.21 लाख की स्कॉर्पियो और 16 लाख की टोयटा गाड़ी भी है. मंत्री जी के तिरुपति सर्विस स्टेशन में 17.26 लाख रुपये भी निवेश किये हैं, जबकि 5.60 लाख के सोने के ओर्नामेंट भी उनकेपास हैं. मंत्री जी की पत्नी नीता चौधरी के पास 23.55 लाख की 800 ग्राम सोने की बिस्किट है. मंत्री अशोकचौधरी की तीनों बेटियों के पास भी 7.39 लाख, 4.76 लाख और 4.76 लाख की संपत्ति है. शिक्षा मंत्री ने लोन भी लिया है. सेंट्रल बैंक से उन्होंने 30.24 लाख और बिहार विधान परिषद् से गाड़ी के लिए 10 लाख रुपये का लोन लिया है.
11 गायें, 4 भैंसें व 3 बछड़े
श्रम संसाधन मंत्री विजय प्रकाश के पास 2 करोड़ से अधिक की चल व अचल संपत्ति है. इसमें खुद का व पत्नी व बच्चों के नाम की संपत्ति शामिल है. पत्नी के पास श्री प्रकाश के पास अधिक चल संपत्ति है. इन पर किसी तरह का कर्ज नहीं है. पत्नी के पास 42.35 लाख की चल संपत्ति है जबकि श्री प्रकाश के पास 17.68 लाख की संपत्ति है. पत्नी के पास 86.55 लाख तथा श्री प्रकाश के पास 60 लाखकी अचल संपत्ति है. मंत्री श्री प्रकाश के पास फोर्ड कार व एक यामहाबाइक है जबकि पत्नी के नाम एक एक्सयू वी है. मंत्री के पास रायफल व पिस्टल है. इनके पास 11 गाय 4 भैंस व 3 बछड़ा है. मंत्री श्री प्रकाश के पास नगद 51 हजार तथा पत्नी के पास 11 हजार है. श्री प्रकाश का बैंक में 1.79 तथा पत्नी का 1.30 लाख जमा है. विजय प्रकाश ने 2.23 लाख तथा पत्नी ने 3.88 लाख का बीमा कराया है.
1.92 करोड़ की संपत्ति
पंचायती राज मंत्री कपिलदेव कामत व उनकी पत्नी स्व अनोखी कामत के नाप पर एक करोड़ 92 लाख की चल-अचल संपत्ति है. मंत्री श्री कामत पर छह लाख का कर्ज भी है. चल से अधिक उनके पास अचल संपत्ति है. उनके पास जमीन व मकान की कीमत एक करोड़ एक लाख 90 हजार है जबकि पत्नी के नाम 60 लाख 55 हजार की अचल संपत्ति है.
मंत्री के नाम पर चल-अचल संपत्ति के रूप में एक करोड़ 23 लाख 61 हजार है जबकि उनकी पत्नी के नाम पर कुल संपत्ति 69 लाख 29 हजार है. मंत्री जी के पास कैश के नाम पर 87112 है जबकि जबकि डिपोजिट के नाम पर दो बैंकों में 15 लाख 60 हजार रुपये जमा हैं.
पशु-पालन में रुचि
समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा की पशु-पालन में रुचि हैं. उनके पास दो-दो गाय-भैंस है. इसे उन्होंने 1.25 लाख में खरीदा है. वह गाड़ियों की खरीद में भी रुचि लेती हैं. उनके पास दो गाड़ियां क्रमश: स्कार्पियो और हीरो-होंडा भी है. दोनों गाडियों की खरीद पर उन्होंने 10.40 लाख रुपये खर्च किये हैं. गाय-भैंस और गाड़ी खरीद के लिए उन्होंने विक्रमपुर के स्टेट बैंक से एक लाख रुपये का कर्ज लिया है. समाज कल्याण मंत्री सोने-चांदी के आभूषणों की भी कम शौकीन नहीं हैं. उनके पास 350 ग्राम स्वर्ण और 300 ग्राम चांदी के आभूषण हैं. इसकी लागत
10 लाख 71 हजार रुपये है. खेती-बाड़ी के लिए भी उनके पास अच्छी-खासीजमीन है. खगड़िया में सात कट्ठा, बेगूसराय में 11 बीघा और दो कट्ठा, 16 धूरजमीन है. बेगुसराय में उनका चार कट्ठे में अपना पक्का मकान भी है. उनकेपास नकदी कम है. उनके पास 65,500 रुपये नकद हैं. उन्होंने एक-एक लाख रुपये के दो फिक्स डिपॉजिट भी करा रखा है. पटना के बैंक खातों में उनके 3.40 लाख रुपये हैं, वहीं बेगूसराय केग्रामीण बैंक खाते में उनका 1.86 लाख रुपये जमा है.
सवारी बोलेरो की करते हैं
नीतीश सरकार में पीएचईडी मंत्री
कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा 2008 मॉडल की बोलेरो जीप की सवारी करते हैं. लेकिन उनके पास जर्मन मेड दोनाली बंदूक है. बंदूक की कीमत लगभग 30 हजार है. पीएचईडी मंत्री ने मुख्यमंत्री को सौंपे अपनी संपत्ति का ब्योरा में उल्लेख किया है. उनके पास
दो लाख रुपये हाथ में है, जबकि उनकी पत्नी ललिता देवी के पास 50 हजार है. मंत्री के नाम से चार एकाउंट है जिसमें चार लाख 48 हजार 512 रुपये है. इसमें
एक लाख रुपये का एफडी है. अचल संपत्ति में उनके पास पैतृक संपत्ति में कृषि भूमि साढ़े आठ एकड़ है. जिसकी कीमत 85 लाख रुपये है. पटना में कौटल्यि नगर में 450 वर्गफीट में बने मकान व उनकेगांव सुगांव में बने मकान की कीमत 42 लाख है. उनकी पत्नी ललिता देवी के पास 125 ग्राम सोना है जिसकी कीमत
तीन लाख 20 हजार है. जबकि चांदी 18 हजार की है.
तेज प्रताप के पास बीएमडब्ल्यू
– गोपालगंज के फुलवरिया व सिलारकेला तथा फुलवारीशरीफ (पटना) के पलंगा में 1 बीघा 16 कट्ठा कृषि योग्य जमीन है, जिसका वर्तमान मूल्य 9 लाख बताया गया है.
– गोपालगंज जिला के फुलवरिया और पटना के फुलवारीशरीफ में उनके छोटे भाई के साथ संयुक्त रूप से 2 बीघा 8 कट्ठा कृषि योग्य जमीन है. इसमें इनके हिस्से के जमीन की कीमत 14.40 लाख है.
– इस तरह स्वास्थ्य मंत्री के पास 23.40 लाख मूल्य की कृषि योग्य जमीन है.
– पटना के दानापुर थाना क्षेत्र के धनौत में 12 कट्ठा 15 धुर गैर-कृषि योग्य जमीन है, जिसका वर्तमान मूल्य 28.50 लाख रुपये बताया गया है.
– पटना के गर्दनीबाग मुहल्ले में छोटे भाई के साथ संयुक्त रूप से तीन कट्ठा जमीन में तीन मंजिला मकान बना हुआ है, जिसमें इनके हिस्से की कीमत 24 लाख रुपये है.
– गोपालगंज में तीन कट्ठा ढाई धुर जमीन में एक मंजिला मकान बना हुआ है, जिसका वर्तमान मूल्य 12.50 लाख बताया गया.
तेजस्वी यादव के पास कोई कार नहीं
– पटना जिले के फुलवारीशरीफ थाना के पलंगा और गोपालगंज जिले के फुलवरीया में दो बीघा 15 कट्ठा कृषि योग्य जमीन है, जिसका वर्तमान मूल्य करीब 11.75 लाख है.
– इसके अलावा इन दोनों स्थानों पर उनके भाई के साथ संयुक्त रूप में भी करीब 2 बीघा 8 कट्ठा कृषि योग्य जमीन है. इसमें उप-मुख्यमंत्री के हिस्से की जमीन का वर्तमान बाजार मूल्य करीब 14.40 लाख रुपये हैं.
– इस तरह उप-मुख्यमंत्री के पास कृषि योग्य जमीन की कुल कीमत करीब 26 लाख 15 हजार है.
– पटना के दानापुर थाना क्षेत्र में सगुना और धनौर में 28.50 लाख की व्यावसायिक जमीन है.
– पटना के गर्दनीबाग में तीन कट्ठा जमीन पर तीन मंजिला मकान बना
हुआ है, जिसका
वर्तमान मूल्य 24 लाख रुपये है.
– गोपालगंज जिला में तीन कट्ठा 2.5 धूर जमीन में एक मंजिला मकान
बना हुआ है, जिसकी वर्तमान कीमत 12.50 लाख रुपये बतायी गयी है.
चंद्रिका के पास करोड़ों के फ्लैट-मकान
– मंत्रीजी के नाम पर कृषि योग्य 3 बीघा जमीन (15 लाख)
– बेली रोड, पहाड़ी और दरियापुर (छपरा) में कुल 24 कट्ठा 10 धुर जमीन, वर्तमान मूल्य 1.51 करोड़.
– पत्नी के नाम पर बेली रोड (पटना) और नया गांव (छपरा) में 14 कट्ठा 5 धुर जमीन, वर्तमान मूल्य 1.24 करोड़
– मंत्रीजी के नाम पर पटना के पाटलीपुत्रा कॉलोनी में तीन कट्ठा का प्लॉट, वर्तमान मूल्य 90 लाख
– पत्नी के नाम पर गया-मसौढ़ी रोड में गोदाम और किदवईपुरी (पटना) के आदर्श कॉलोनी में 13020 वर्ग फीट मकान, वर्तमान मूल्य 1.50 करोड़
– एक्जीबिशन रोड (पटना) स्थित पुष्प राज अपार्टमेंट में 1320 वर्ग फीट फ्लैट, वर्तमान मूल्य बताया 30 लाख
– पत्नी के नाम नागेश्वर कॉलोनी (पटना) के वसुंधरा अपार्टमेंट में फ्लैट (1240 वर्ग फीट), वर्तमान मूल्य 20 लाख
वित्त मंत्री से अमीर उनकी पत्नी
– मंत्रीजी के नाम पर दरभंगा के अलीनगर, रुपसपुर में 27.5 कट्ठा कृषि योग्य जमीन, जिसकी वर्तमान मूल्य 7.50 लाख रुपये बतायी गयी है.
– रुपसपुर छह कट्ठा में जमीन और मकान की वर्तमान कीमत 17.50 लाख
– पटना के कौटिल्य नगर एमएलए को-ऑपरेटिव कॉलोनी में 2422 वर्ग फीट जमीन और मकान, जिसकी वर्तमान कीमत 31.16 लाख है.
– वहीं, पत्नी के नाम पर पटना के जेसी रोड स्थित ग्रांड पल्लवी अपार्टमेंट में फ्लैट, वर्तमान कीमत 4.68 लाख
– गाजियाबाद में अम्रपाली विलेज के एएच ब्लॉक में फ्लैट नंबर 1005, वर्तमान मूल्य 37 लाख
उत्पाद मंत्री की पत्नी के नाम पर मकान नहीं
– पूर्णिया के सिरसी में 12 एकड़ कृषि योग्य भूमि, जिसकी वर्तमान कीमत 3 लाख है
– सिरसी में ही 10/10 फीट की जमीन या घर, वर्तमान मूल्य 50 हजार
– सिरसी में 6534 वर्ग फीट का मकान, जिसकी वर्तमान कीमत 14 लाख है
27 हजार की राइफल
खान-भूतत्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी के पास अपनी राइफल है. राइफल खरीद पर उन्होंने 27 हजार रुपये खर्च किये हैं. चौधरी जी के पास जहां दो लाख रुपये नकद हैं, तो उनकी श्रीमति जी के पास 2.50 लाख. बेटे भी कम नहीं हैं. बेटे के पास 40 हजार नकद हैं. उनके पास चार-चार गाड़ियां क्रमश: स्कार्पियो, जीप, और हीरो होंडा मोटरसाइकिल हैं, इनकी खरीद पर उन्होंने 10.40 लाख खर्च किये हैं. मंत्री के बैंक अकाउंट में 3.12 लाख रुपये हैं, तो श्रीमति जी के अकाउंट में 4.16 लाख हैं. मंत्री के पास 105 ग्राम सोने के अाभूषण हैं. स्वर्णाभूषण की खराद पर उन्होंने 4.65 लाख खर्च किये हैं. पटना में दो किता मकान (कीमत 65 लाख) क्रमश: मीठापुर और विद्या कॉलोनी में हैं.
355 ग्राम स्वर्ण आभूषण
पर्यटन मंत्री अनीता देवी को स्वर्ण आभूषणों से बेहद लगाव है. उनके अौर उनके परिवार में 355 ग्राम सोने के आभूषण हैं. स्वर्ण आभूषण बनवाने पर उन्होंने 10.56 लाख खर्च किये हैं. कृषियोग्य 10.64 एकड़ भूमि है. तीन लाख रुपये का एनएससी भी ले रखा है. बैंक खातें में 1.78 लाख जमा हैं, नकदी 78 हजार रुपये ही हैं. उनके पास अपनी मार्शल गाड़ी भी है.
नौ लाख का लोन लिया
अनुसूचित जाति-जन जाति कल्याण मंत्री संतोष कुमार निराला ने नौ लाख रुपये का बैंक-लोन ले रखा है. दो बैंकों खातों में 15 लाख और 1.56 लाख हैं. पत्नी मंजु कुमारी के नाम पर मात्र 625 रुपये जमा. मंत्री ने 26 लाख का बीमा का करा रखा है. उनके व परिवार में 100 ग्राम सोने व 485 ग्राम चांदी के आभूषण हैं. 83.92 लाख की पांच एकड़ जमीन है. स्काॅर्पियो और बोलेरो भी है.
अंबेसडर, स्कॉिर्पयो के मालिक
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री अब्दुल गफूर ने बैंक-लोन 3. 85 लाख ले रखा है. उनके बैंक खातों में महज 1,81,888 रुपये हैं. पत्नी के अकाउंट में 70 हजार रुपये हैं. अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री अंबेसडर गाड़ी से ही चलते हैं, लेकिन, उनके पास स्कार्पियो भी है. अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री की बेगम साहिबा के पास 200 ग्राम स्वर्ण आभूषण हैं. मंत्री जी के घर में एक किलो चांदी के भी आभूषण हैं. कृषि योग्य 1.25 एकड़ जमीन है, जबकि गैर कृषि योग्य महज 22. 5 डिसमिल ही जमीन है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement