क्लासरूम टीचिंग की लाइव वीडियोग्राफी के बाद तैयार होगा रिजल्ट – सीबीएसइ ने एएसएल को लेकर टीचर्स को दी ड्यूटी संवाददाता, पटनाजब तक टीचर वीडियोग्राफी नहीं करेंगे, तब तक रिजल्ट तैयार नहीं होगा. टीचर को लाइव टीचिंग की सीडी तैयार कर बोर्ड को भेजना होगा, तभी स्टूडेंट को मार्क्स मिलेंगे. यह निर्देश सीबीएसइ की ओर से तमाम स्कूलों को भेजा गया है. असेसमेंट ऑफ स्पीकिंग एंड लिसनिंग स्किल्स को लेकर सीबीएसइ ने स्कूलों को निर्देश दिया है. एएसएल की परीक्षा नौवीं, 10वीं और 11वीं के लिए ली जाती है. भेजा गया टेस्ट मैटेरियल एएसएल की परीक्षा दस अंकों की ली जाती है. परीक्षा कैसे ली जायेगी, इसकी पूरी जानकारी सीबीएसइ ने स्कूलों को भेज दी है. बोर्ड की ओर से लाइव टेस्ट के लिए मैटेरियल भी स्कूलों को भेज दिये गये हैं. इसी के आधार पर स्कूलों काे टेस्ट लेना है. स्कूल के टीचर इस टेस्ट को लेंगे. यह पूरी तरह लाइव होगा. इस लाइव टेस्ट की सीडी स्कूलों को बोर्ड को भेजना होगी. इसी के आधार पर बोर्ड की ओर से मार्क्स दिये जायेंगे. सीडी नहीं, तो नहीं मिलेंगे मार्क्स जिन स्कूलों की ओर से सीडी नहीं भेजी जायेगी, उन स्कूलों के स्टूडेंट्स को मार्क्स नहीं मिलेंगे. इसकी जानकारी बोर्ड ने स्कूलों को अभी से ही दे दी है. एएसएल के लिए बोर्ड की ओर से स्कूलों का लॉगिन करने को कहा गया है. इसके लिए यूजर नेम के साथ पासवर्ड भी दिया गया है. इसके अलावा एलओसी में दिया गया स्कूल कोड के आधार पर स्कूल बोर्ड से जुड़ेगा, जो स्कूल एलओसी में शामिल नहीं है, उनका एएसएल की मार्किंग नहीं हो पायेगी. एएसएल को लेकर इस बार सीबीएसइ ने पहले ही निर्देश दे दिया है. इस बार कोई भी स्कूल एएसएल से लापरवाही करेगा, तो उस स्कूल के स्टूडेंट फंस जायेंगे. सारे स्कूलों को लाइव टीचिंग क्लास की सीडी बना कर भेजनी होगा. सीबी सिंह, सचिव, पाटलिपुत्र सहोदया
क्लासरूम टीचिंग की लाइव वीडियोग्राफी के बाद तैयार होगा रिजल्ट
क्लासरूम टीचिंग की लाइव वीडियोग्राफी के बाद तैयार होगा रिजल्ट – सीबीएसइ ने एएसएल को लेकर टीचर्स को दी ड्यूटी संवाददाता, पटनाजब तक टीचर वीडियोग्राफी नहीं करेंगे, तब तक रिजल्ट तैयार नहीं होगा. टीचर को लाइव टीचिंग की सीडी तैयार कर बोर्ड को भेजना होगा, तभी स्टूडेंट को मार्क्स मिलेंगे. यह निर्देश सीबीएसइ की ओर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement