12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्वे फिर बन सकते हैं राजद के प्रदेश अध्यक्ष

पटना : राजद के वर्मान प्रदेश अध्यक्ष डा राम चंद्र पूर्वे तीसरी बार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बन सकते हैं. पार्टी इस बार भी उन्हें प्रदेश की कमान सौंपने जा रही है. प्रदेश अध्यक्ष के लिए नाम की आधिकारिक घोषणा दो जनवरी को आयोजित राज्य परिषद की बैठक के बाद लिया जायेगा. पूर्वे राजद 2010 […]

पटना : राजद के वर्मान प्रदेश अध्यक्ष डा राम चंद्र पूर्वे तीसरी बार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बन सकते हैं. पार्टी इस बार भी उन्हें प्रदेश की कमान सौंपने जा रही है. प्रदेश अध्यक्ष के लिए नाम की आधिकारिक घोषणा दो जनवरी को आयोजित राज्य परिषद की बैठक के बाद लिया जायेगा.
पूर्वे राजद 2010 में पहलीवार राजद के प्रदेश अध्यक्ष बने थे. वे दूसरी बार 2013 में अध्यक्ष बनाये गये. यदि इस बार वे अध्यक्ष बनाये गये तो यह इनका तीसरा कार्यकाल होगा. राजद सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूर्वे अनुभवी होने के साथ-साथ लालू प्रसाद के विश्वासपात्र के रूप में जाने जाते हैं. ऐसे में इस महत्वपूर्ण पद पर इनकी ताजपोशी तय है.
प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए नामांकन की अंतिम तिथि एक जनवरी तक निश्चित है. इसी दिन नामांकन पत्रों की जांच और वापसी भी निश्चित है. इसके अगले दिन दो जनवरी को नये अध्यक्ष के नाम की घोषणा कर दी जायेगी. सूत्र बताते हैं कि, पार्टी के अंदर फिलहाल इस पद के लिए किसी दूसरे नाम की चर्चा नहीं हो रही है. पार्टी नेताओं ने बताया कि लगभग यह तय हो गया है कि पूर्वे ही राजद के प्रदेश अध्यक्ष बनेंगे, ऐसे में दूसरे नाम की चर्चा का तो सवाल ही नहीं उठता है.
डा मीसा भारती के नाम को इस पद के लिए पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी द्वारा खारीज करने के साथ ही यह तय हो गया था कि अब रामचंद्र पूर्वे ही प्रदेश अध्यक्ष की कुरसी संभालेंगे.
नेताओं ने बताया कि यह भी तय है कि पार्टी के प्रदेश स्तर की कमेटियों में राजद प्रमुख के पुत्र और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव और पुत्री डा मीसा भारती को शामिल किया जायेगा.
कमेटी में युवाओं, महादलितों, अल्पसंख्यकों और अतिपिछड़ों को भी उचित भागीदारी देने का निर्णय लिया गया है, हालांकि यह सब राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद का निर्णय अंतिम होगा. विदित हो कि पंचायत, प्रखंड और जिला स्तर पर पार्टी के संगठनात्मक चुनाव संपन्न करा लिये गये हैं. अब दो जनवरी को प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें