बिना नर्स इलाज करा रहे मरीज, 13 पर गिरी गाज – ड्यूटी के दौरान गायब रहती हैं नर्स, 13 का कटा एक दिन का वेतन- रोस्टर ड्यूटी में हाजरी बना कर गायब हो जाती हैं नर्स- निरीक्षण के दौरान खुली पोल संवाददाता, पटना पीएमसीएच के अधीक्षक ने बुधवार को इमरजेंसी व अन्य वार्ड का निरीक्षण किया. इस दौरान इमरजेंसी, प्रसूति व अन्य वार्ड की 13 नर्स अपनी ड्यूटी से गायब पायी गयीं. इसके बाद दोषी पाये जाने वाली नर्स के एक दिन का वेतन काट लिया गया. साथ ही सस्पेंड करने की चेतावनी भी दी गयी. अस्पताल अधीक्षक से मरीजों के परिजनों ने शिकायत की कि वार्ड में न तो डॉक्टर नियमित रूप से आते हैं न कोई अन्य स्टाफ मौजूद रहते हैं. ऐसे में मरीजों को परेशानी होने पर परामर्श के लिए भी भटकना पड़ता है.इन पर हुई कार्रवाईनर्स का नाम – कार्य स्थल आभा कुमारी – मेडिकल इमरजेंसीआरती शर्मा – मेडिकल इमरजेंसीदीपा नीता राय – मेडिकल इमरजेंसीगीता कुमारी – मेडिकल इमरजेंसीशिप्रा श्रीवास्तव- पीआइसीयू संगीता कुमारी – पीआइसीयू रिया कुमारी – मेडिकल इमरजेंसीराजमणि कुमारी- मेडिकल इमरजेंसीश्याम सुनीता कुमारी- मेडिकल इमरजेंसीसुलेखा सिन्हा – मेडिकल इमरजेंसीशालिनी मौर्या -मेडिकल इमरजेंसीरेणुमा कुमारी – पीआइसीयू सूई लगवाने के लिए भी करना पड़ता है इंतजार पीएमसीएच के सभी वार्डों में नर्स की तैनाती गयी गयी है. लेकिन, शाम के बाद रोगियों की सुध लेने वाला कोई नहीं मिलता है. वार्ड में भरती मरीज सूई लगवाने के लिए भी नर्स के आने का इंतजार करते रहते हैं. इमरजेंसी का भी बुरा हाल पीएमसीएच की इमरजेंसी में भी मरीजों के इलाज की व्यवस्था में सुधार नहीं हो पा रहा है. वार्ड में तैनात नर्स रोस्टर ड्यूटी में हाजरी बना कर गायब हो जाती हैं. नतीजा मरीजों को सूई, स्लाइन एवं अन्य उपचार के लिए परेशानी उठानी पड़ती है. क्या कहते हैं अधिकारीमरीजों को कैसी सुविधा मिल रही है इसको लेकर हमने औचक निरीक्षण किया. इमरजेंसी, आइसीयू आदि कई विभागों में नर्स मौके पर मौजूद नहीं थीं. इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए 13 नर्सों के एक दिन का वेतन काट लिया गया है. साथ ही सस्पेंड करने की चेतावनी भी दी गयी है. डॉ लखींद्र प्रसाद, अधीक्षक, पीएमसीएच
BREAKING NEWS
बिना नर्स इलाज करा रहे मरीज, 13 पर गिरी गाज
बिना नर्स इलाज करा रहे मरीज, 13 पर गिरी गाज – ड्यूटी के दौरान गायब रहती हैं नर्स, 13 का कटा एक दिन का वेतन- रोस्टर ड्यूटी में हाजरी बना कर गायब हो जाती हैं नर्स- निरीक्षण के दौरान खुली पोल संवाददाता, पटना पीएमसीएच के अधीक्षक ने बुधवार को इमरजेंसी व अन्य वार्ड का निरीक्षण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement