मस्ती और सुकून का अड्डा होंगे पार्कलाइफ रिपोर्टर पटनानये साल के स्वागत में शहर के सभी पार्कों को रिइनोवेट किया जा रहा है. शहर के सभी पिकनिक स्पॉट को फिर से डिजाइन किया जा रहा है. 31 दिसंबर एवं एक जनवरी को शहर के प्रमुख पार्कों को नये लुक में संवारा जा रहा है . इस अवसर पर पार्कों में आम लोगों के लिए काफी तैयारियां की जा रही हैं. हालांकि, एक जनवरी को घूमने जानेवाले लोंगों को अपनी पॉकेट थोड़ा ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी, क्योंकि कुछ पार्कों के दाम इस दिन के लिए बढ़ाये गये हैं. पार्कों में जाने पर लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए पुलिस बल भी तैनात किये जायेंगे. खुशी और जश्न के अवसर पर मनचलों पर भी खास निगरानी रहेगी और कोई भी अभद्र हरकत करने पर पुलिसिया कार्रवाई भी की जायेगी. सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान एवं शराब पूरे तरीके से वर्जित होगा.ये हैं हॉट स्पॉट1. चिड़िया घर : चिड़िया घर (संजय गांधी जैविक उद्यान) न्यू इयर सेलिब्रेशन के लिए हॉट स्पॉट लिस्ट में नंबर एक पर है, जहां आप खुदको प्रकृति के गोद में महसूस करेंगे. यहां आपको कई प्रकार के जीव-जंतु देखने को मिल जायेंगे. उद्यान के अंदर और बाहर चौकस सुरक्षा व्यवस्था भी रहेगी. हां, पैसे थोड़े आपको ज्यादा खर्च करने पड़ेंगे. यहां बच्चों का टिकट 50 रुपये का और बड़ों का 100 रुपये का मिलेगा. टिकट की एंडवांस्ड बुकिंग 25 दिसंबर से ही चालू है और अब तक सैकड़ों टिकट बिक चुकी हैं.2. इको पार्क : गुरुवार को इको पार्क अमूमन बंद रहता है, लेकिन इयर इंड सेलिब्रेशन को देखते हुए इको पार्क खुला रहेगा. इस दिन टिकट की कीमत भी बढ़ा दी गयी है. बच्चों के टिकट 25 रुपये में और बड़ों के 50 रुपये मिलेंगे. टिकट के लिए कुल सात कॉउंटर बनाये गये हैं. अगर लाइन में खड़े रहना नहीं चाहते, तो आप एक जनवरी के लिए टिकट गुरुवार को एडवांस में भी ले सकते हैं. यह बेहतरीन फैमिली स्पॉट है, जहां खाने-पीने की सुविधा, बच्चों के लिए झूले और बड़ों के लिए मन को ठंडक देनेवाली हरियाली और फूलों के पौधे मौजूद हैं. यहां करीब 165 क्यारियों के गुलाब के फूल लगे हैं.3. एसके पुरी पार्क : बोरिंग रोड स्थित एसके पुरी पार्क को काफी अच्छी तरह से रिइनोवेट किया गया है. बोरिंग रोड जैसे पॉस इलाके में यह आपको सुकून पहुंचा सकता है.नये साल के अवसर पर पार्क में काफी तैयारियां की गयी है. यहां टिकट भी काफी सस्ता है. बच्चों एवं बड़ों के लिए टिकट का दाम केवल 10 रुपया रखा गया है. यहां चार टिकट काउंटर बनाये गये हैं. पार्क में खाने-पीने के लिए कैंटीन की भी सुविधा दी जायेगी. पार्क में खाना बना कर भी ले जा सकते हैं.4. शहीद वीर कुंवर सिंह पार्क : आर ब्लॉक स्थित सबसे पुराना एवं प्रसिद्ध शहीद वीर कुंवर सिंह पार्क (हार्डिंग पार्क) को भी नये साल के लिए सजाया गया है. यह पार्क काफी दिनों से उपेक्षित था, पर अब इसमें वापस से रौनक लौट आयी है. चारों तरफ फूलों की क्यारियां, बीच में रिमझिम झरनों के फव्वारे इसे रमणीय बनाते हैं. सबसे पुराना पार्क होने के कारण इस बार पार्क की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं की गयी है. सामान्य दर के हिसाब से सभी के लिए पांच रुपया टिकट का चार्ज रखा गया है.4. बुद्धा स्मृति पार्क : नये साल के अवसर पर पटना जंक्शन स्थित बुद्ध पार्क भी सज-धज कर तैयार है. लोगों की भीड़ की देखते हुए यहां पर टिकट काउंटर की संख्या को बढ़ाया जायेगा. टिकटों के दाम बदलाव नहीं किया गया है. यहां 10 रुपये का टिकट मिलता है. वहीं, स्तूप के लिए 50, म्यूजियम में जाने के लिए 40 और लाइब्रेरी में जाने के लिए 50 रुपया लिया जायेगा. बुद्धा स्मृति पार्क के अंदर गंदगी फैलाने पर फाइन लिया जायेगा. परिसर में धूम्रपान भी वर्जित होगा.5. श्री कृष्ण साइंस सेंटर : गांधी मैदान स्थित श्री कृष्ण साइंस सेंटर बच्चों एवं बड़ों के लिए काफी आकर्षक जगह है. यहां जाने से काफी जानकारियां भी मिलती हैं. एक जनवरी को ज्यादातर लोग यहां भ्रमण करने आते हैं. यहां टिकटों में बदलाव नहीं किया गया है और 20 रुपये इंट्री फी है. साइंस सेंटर में बच्चों के लिए थ्री डी शो, डिजिटल शो भी होंगे. वहीं, पार्क में बैठने की अच्छी सुविधा दी गयी है.6. तारामंडल : इनकम टैक्स गोलंबर स्थित तारामंडल में एक जनवरी को शो देखने के लिए एडंवास बुकिंग शुरू हो चुकी है. टिकट की कीमत 50 रुपये है. हर साल एक जनवरी को लोगों की भीड़ को देखते हुए इस बार भी पहले से ही बुकिंग शुरू कर दी गयी है. एंडवास बुकिंग के लिए पहले से ही अलग से काउंटर बनाया गया है. तरामंडल में बच्चों एवं बड़ों दोनों के लिए यह रोचक जगह है. तारामंडल परिसर में कैनटीन की सुविधा नहीं है. इस कारण घर का बना खाना ले कर जा सकते हैं. परिसर के अंदर में छोटे सा पार्क भी है.
BREAKING NEWS
मस्ती और सुकून का अड्डा होंगे पार्क
मस्ती और सुकून का अड्डा होंगे पार्कलाइफ रिपोर्टर पटनानये साल के स्वागत में शहर के सभी पार्कों को रिइनोवेट किया जा रहा है. शहर के सभी पिकनिक स्पॉट को फिर से डिजाइन किया जा रहा है. 31 दिसंबर एवं एक जनवरी को शहर के प्रमुख पार्कों को नये लुक में संवारा जा रहा है . […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement