17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार की ऐश्वर्या सुष्मिता ह्यकिंगफिशर सुपरमॉडल्स 3ह्ण की विजेता घोषित

बिहार की एेश्वर्या सुष्मिता ‘किंगफिशर सुपरमाॅडल्स 3’ की विजेता घोषित-‘द किंगफिशर कैलेंडर 2016’ में सीधी इंट्री दी गयीएनडीटीवी गुड टाइम्स चैनल ने किंगफिशर सुपरमाॅडल्स 3 के विजेता की घोषणा कर दी है, जिसका लंबे समय से इंतजार था. विजेता ऐश्वर्या सुष्मिता बिहार की एक प्रतिभासंपन्न लड़की है, जिसमें स्टाइल और आत्मविश्वास का बेजोड़ मेल दिखता […]

बिहार की एेश्वर्या सुष्मिता ‘किंगफिशर सुपरमाॅडल्स 3’ की विजेता घोषित-‘द किंगफिशर कैलेंडर 2016’ में सीधी इंट्री दी गयीएनडीटीवी गुड टाइम्स चैनल ने किंगफिशर सुपरमाॅडल्स 3 के विजेता की घोषणा कर दी है, जिसका लंबे समय से इंतजार था. विजेता ऐश्वर्या सुष्मिता बिहार की एक प्रतिभासंपन्न लड़की है, जिसमें स्टाइल और आत्मविश्वास का बेजोड़ मेल दिखता है. रियलिटी शो में चुनौतियों की एक श्रृंखला के बाद आखिर कर ऐश्वर्या सुष्मिता को यह ताज दिया गया. 20 एपिसोड, 10 टास्क, 10 पूल पार्टी और एक टास्क मास्टर – नेहा धूपिया‘किंगफिशर सुपरमाॅडल्स 3’ की शुरुआत 10 लड़कियों से हुई. अलग-अलग प्रतिभाओं और अलग-अलग एटिट्यूड की इन लड़कियों का मकसद एक था – अगला कैलेंडर गर्ल बनना. कठिन कार्यों और उससे बढ़ कर अधिक कठोर निर्णायकों के सामने इन लड़कियों के लिए यह सब इतना आसान नहीं था, लेकिन 20 एपिसोड की सीरीज में माॅडलों को कई रोमांचक कार्य करते देखा गया, जैसे केएफ सिग्नेचर अंडरवाटर टास्क, ‘कन्फेशंस आॅफ ए सुपरमाॅडल’ (जो अब तक नहीं सुना गया), फोटो शूट और उसके बाद प्रत्येक सप्ताह एक माॅडल का एलिमिनेशन.ऐश्वर्या सुष्मिता ने यह सब बखूबी कर दिखाया. ऐश्वर्या दिल खोल कर गाती और बेली डांस भी करती हैं. इतना ही नहीं, उनके बारे में यह भी पता चला कि वे राष्ट्रीय स्तर की बैडमिंटन खिलाड़ी भी हैं. इस खूबसूरत बाला के इंटरनेशनल लुक्स हैं; इसमें स्टाइल और आत्मविश्वास का बेजोड़ मेल दिखता है. रोमांच भरी ऐश्वर्या ने कहा, ‘अन्य लड़कियों की तरह चमक-दमक, ग्लैमर और इस इंडस्ट्री की तमाम बातों ने मुझे माॅडलिंग की दुनिया में कदम रखने को लुभाया. इस साल के किंगफिशर सुपरमाॅडल्स का विजेता होना और किंगफिशर कैलेंडर 2016 का हिस्सा बनना मेरे लिए सपना सच होने के समान है. इस प्लेटफार्म ने मुझे एक पहचान दी और मैं इसके लिए किंगफिशर और एनडीटीवी गुडटाइम्स का तहे दिल से शुक्रिया करती हूं.’ इस शो का प्रसारण चार जनवरी से सोम से गुरुवार रात 10 बजे केवल एनडीटीवी गुड टाइम्स पर देख सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें