विंटर कैंप में बच्चों व पैरेंट्स को दिये टिप्स बुद्धा कॉलोनी में मैथ मैजिक क्लब द्वारा आयोजित विंटर कैंप के पांचवे दिन बिहार-झारखंड व पश्चिम बंगाल में पैरेटिंग व बच्चों के बीच मोटिवेटर के तौर पर सक्रिय स्तंभकार वीना श्रीवास्तव खास तौर पर रांची से आयी थीं. श्रीमती श्रीवास्तव ने बच्चों को पोषण युक्त भोजन के लिए प्रेरित किया. उन्होंने क्ले के माध्यम से बहुत ही सरल व सुरूचि पूर्ण ढंग से यह बताया कि बिना पोषण के बच्चों का न तो शारीरिक विकास हो सकता है और न ही मानसिक विकास. बच्चों के खिलाफ समाज में बढ़ रहे यौन हिंसा से बचने के लिए विंटर कैंप में भाग ले रहे बच्चों को बैड टच व गुड टच के बारे में विस्तार से बताया. बच्चों के साथ उनके अभिभावकों के साथ बातचीत में श्रीमती श्रीवास्तव ने बताया कि बच्चों की बातों को सही तरीके समझ नहीं पाने के कारण बहुत सारी परेशानियां खड़ी हो जाती है. इन परेशानियों को थोड़ा-सा सब्र व समझ-बूझ से आसानी से निपट सकते हैं. विंटर कैंप में इस सेशन में शामिल होने आए अभिभावकों ने बहुत सारे सवाल भी श्रीमती श्रीवास्तव से पूछे. इनमें से ज्यादा सवाल उनके और बच्चों के बीच में संवादहीनता को लेकर थे. विंटर कैंप के इस कार्यक्रम की शुरुआत श्रीमती अंजना के स्वागत भाषण से हुई. संचालन अर्चिता ने किया. बुधवार को विंटर कैंप का आखिरी दिन है. यहां सुबह साढ़े दस बजे से ही समापन समारोह शुरू हो जायेगा. समापन समारोह के मौके पर विंटर कैंप में सीखे गये थियेटर, डांस, म्यूजिक का प्रदर्शन बच्चे करेंगे.
BREAKING NEWS
विंटर कैंप में बच्चों व पैरेंट्स को दिये टप्सि
विंटर कैंप में बच्चों व पैरेंट्स को दिये टिप्स बुद्धा कॉलोनी में मैथ मैजिक क्लब द्वारा आयोजित विंटर कैंप के पांचवे दिन बिहार-झारखंड व पश्चिम बंगाल में पैरेटिंग व बच्चों के बीच मोटिवेटर के तौर पर सक्रिय स्तंभकार वीना श्रीवास्तव खास तौर पर रांची से आयी थीं. श्रीमती श्रीवास्तव ने बच्चों को पोषण युक्त भोजन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement