19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीसीटीवी से जुड़ेगा रेलवे का वॉकी टॉकी

सीसीटीवी से जुड़ेगा रेलवे का वॉकी टॉकीफोटो है – आरपीएफ के महानिदेशक ने दिये कई निर्देश – महिला जवानों को रोटेशन के आधार पर ड्यूटीसंवाददाता, पटनारेलवे का वॉकी-टॉकी अब सीसीटीवी कंट्रोल रूम से जुड़ेगा. यात्रियों व रेलवे कर्मचारियों की सुरक्षा को देखते हुए यह ठोस कदम रेलवे उठाने जा रहा है. दरअसल रेलवे सुरक्षा बल […]

सीसीटीवी से जुड़ेगा रेलवे का वॉकी टॉकीफोटो है – आरपीएफ के महानिदेशक ने दिये कई निर्देश – महिला जवानों को रोटेशन के आधार पर ड्यूटीसंवाददाता, पटनारेलवे का वॉकी-टॉकी अब सीसीटीवी कंट्रोल रूम से जुड़ेगा. यात्रियों व रेलवे कर्मचारियों की सुरक्षा को देखते हुए यह ठोस कदम रेलवे उठाने जा रहा है. दरअसल रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक आरआर वर्मा पूर्व मध्य रेलवे में एक दिवसीय दौरे पर हाजीपुर पहुंचे. इस दौरान वे पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक एके मित्तल सहित कई आला अधिकारियों के साथ बैठक की. इस मौके पर उन्होंने यात्रियों की सुरक्षा पर विशेष बल दिया. उन्होंने कहा कि वॉकी-टॉकी को सीसीटीवी कैमरे के कंट्रोल रूम से जोड़ें और रेलवे हेल्प लाइन नंबर का प्रचार-प्रसार करें. इसके अलावा आरपीएफ महानिदेशक ने धनबाद मंडल सहित नक्सली प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस बल बढ़ाने की भी बात कही. साथ ही उन्होंने महिला जवानों को रोटेशन के आधार पर ड्यूटी लगाने के निर्देश दिये. इस मौके पर महानिदेशक को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. कंट्रोल रूम को तुरंत मिलेगी सूचनावॉकी टॉकी को कंट्रोल रूम से जोड़ने पर बाहर की सूचना कंट्रोल रूम में बैठे आरपीएफ के जवानों को तुरंत मिल जायेगी. इससे पुलिस तुरंत एक्शन लेगी और लोगों को सहायता मिल जायेगी. वॉकी-टॉकी और कंट्रोल रूम का एक ही फ्रिक्वेंसी रहेगा, ताकि पुलिस और रेलवे कर्मचारियों के बीच हर जानकारी साझा होती रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें