19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से बाढ़, मोकामा, बख्तियारपुर, बिहटा में भी वाहन चेकिंग

आज से बाढ़, मोकामा, बख्तियारपुर, बिहटा में भी वाहन चेकिंग – डीआइजी ने शहर में आठ ये चेकिंग प्वाइंट बनाये, 40 नये आरक्षी जोड़े – डीआइजी ने की समीक्षा बैठक, कहा- जांच अभियान से हुआ है क्राइम कंट्रोल – लापरवाही बरतने पर नपेंगे थानेदार, एसडीपीओ के खिलाफ करेंगे पत्राचारसंवाददाता, पटना पटना शहर की तरह अब […]

आज से बाढ़, मोकामा, बख्तियारपुर, बिहटा में भी वाहन चेकिंग – डीआइजी ने शहर में आठ ये चेकिंग प्वाइंट बनाये, 40 नये आरक्षी जोड़े – डीआइजी ने की समीक्षा बैठक, कहा- जांच अभियान से हुआ है क्राइम कंट्रोल – लापरवाही बरतने पर नपेंगे थानेदार, एसडीपीओ के खिलाफ करेंगे पत्राचारसंवाददाता, पटना पटना शहर की तरह अब बाढ़, मोकामा, बख्तियारपुर और बिहटा में भी रेगुलर वाहन चेकिंग की जायेगी. इस दौरान बिना हेलमेट और बिना पेपर चलनेवाले बाइकचालकों से जुर्माना वसूला जायेगा. इसके अलावा बाइक की डिक्की और चालक की भी तलाशी होगी. यह जांच अभियान मंगलवार से शुरू किया जायेगा. इसके लिए सभी डीएसपी व थानेदार को चेतावनी दी गयी है कि वे पूरी तत्परता से वाहन चेकिंग करें. लापरवाही बरतने पर थानेदारी छीन ली जायेगी. इसके अलावा एसडीपीओ को मॉनीटरिंग के लिए लगाया गया है. लापरवाह एसडीपीओ के खिलाफ भी पत्राचार किया जायेगा. डीआइजी शालीन ने सोमवार को अपने कार्यालय में सभी एसपी व डीएसपी के साथ बैठक की. इस दौरान वाहन चेकिंग के दौरान वसूली गयी जुर्माना राशि और बाइक चेकिंग की संख्या की प्रति दिन की रिपोर्ट थानावार देखी गयी. इसमें जिन थाना क्षेत्रों में कम कार्रवाई हुई है, उसे चेतावनी दी गयी है. बैठक में ट्रैफिक एसपी पीके दास भी मौजूद थे. बैठक में ट्रैफिक पुलिस द्वारा चलाये गये चेकिंग अभियान की भी समीक्षा की गयी. इस दौरान शहर में आठ नये चेकिंग प्वाइंट बनाये गये. इसके लिए 40 और आरक्षियों को लगाया गया है. किसी को नहीं छोड़ें : डीआइजीडीआइजी शालीन ने कहा कि चिह्नित प्वाइंट पर ही चेकिंग करें, लेकिन किसी को छोड़ा नहीं जायेगा. उन्होंने कहा कि वाहन चेकिंग से लोगों ने हेलमेट पहना तो शुरू कर दिया है, साथ ही क्राइम कंट्रोल भी हुआ है. सड़क पर होनेवाली लूट व छिनतई में कमी आयी है, इसलिए इसे आगे भी जारी रखा जाये. यहां बनाये गये हैं चेकिंग प्वाइंटआशियाना, दीघा, मलाही पकड़ी, आरएन सिंह मोड़, तकियापर, गोला रोड, शहीद चौक तथा खोजा इमली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें