ड्राइवर-खलासी को बंधक बना हाइवा में लगायी आगगुरारू. गया जिले के गुरारू थाने के मथुरापुर रोड में प्लस टू सर्वाेदय विद्या मंदिर के पास से गुजर रहे हाइवा को हथियारों से लैस युवकों ने शनिवार की देर रात फायरिंग कर रोकवाया. ड्राइवर व खलासी को बंधक बना कर उसमें आग लगा दी. काफी देर तक उत्पात मचाने के बाद सभी युवक ड्राइवर व खलासी को मुक्त कर भाग निकले. हमलावरों की संख्या करीब 20 थी. घटना की जानकारी मिलते ही टिकारी डीएसपी मनीष कुमार व गुरारू थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सहित काफी संख्या में सैप के जवान वहां पहुंचे और आसपास रहनेवाले गांववालों की मदद से हाइवा में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया. डीएसपी व थानाध्यक्ष ने घटनास्थल पर मौजूद बेलागंज थाने के समसपुर के रहनेवाले ड्राइवर मोहम्मद औरंगजेब आलम व मोहम्मद इकबाल से पूछताछ की.अरवल जिले के लारी गांव जा रहा था हाइवा एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि हाइवा को जलाने में नक्सलियों का हाथ है या अपराधियों का, इस बिंदु पर छानबीन की जा रही है. हाइवा चंदौती थाने के केशरू गांव के रहनेवाले नौशाद अली उर्फ गुड्डू की है. हाइवा पर हंटरगंज (झारखंड) से अरवल जिले के कुर्था थाने के लारी गांव में बन रही एक सड़क निर्माण को लेकर स्टोन लदा था. टिकारी डीएसपी व थानाध्यक्ष ने हाइवा के मालिक से पूछताछ की है. उनसे किसी प्रकार की रंगदारी या लेवी नहीं मांगी गयी थी. इस घटना के पीछे किसका हाथ है, इस बारे में पता लगाया जा रहा है.
ड्राइवर-खलासी को बंधक बना हाइवा में लगायी आग
ड्राइवर-खलासी को बंधक बना हाइवा में लगायी आगगुरारू. गया जिले के गुरारू थाने के मथुरापुर रोड में प्लस टू सर्वाेदय विद्या मंदिर के पास से गुजर रहे हाइवा को हथियारों से लैस युवकों ने शनिवार की देर रात फायरिंग कर रोकवाया. ड्राइवर व खलासी को बंधक बना कर उसमें आग लगा दी. काफी देर तक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement