चालक को अगवा कर ट्रैक्टर-छड़ समेत 10 लाख की संपत्ति लूटी हाजीपुर-महुआ रोड में सदर थाना क्षेत्र के रजौली में हुई घटनापटना से छड़ लाद कर रानीपोखर जा रहा था ट्रैक्टरचालकहाजीपुर. हाजीपुर-महुआ रोड में सदर थाना क्षेत्र के रजौली गांव से बेखौफ अपराधियों ने एक ट्रैक्टर समेत उस पर लदे लोहे के छड़ को लूट लिया. घटना गत रात हुई है. अपराधियों ने करीब 10 लाख रुपये की संपत्ति लूटी ली है. अपराधियों ने लूट के दौरान ट्रैक्टर चालक को अगवा कर लिया और उसे मिल्की चौर के पास गाड़ी से फेंक दिया. बताया गया है कि महुआ थाना क्षेत्र के फतेहपुर चौथाइ गांव निवासी उमेश राम का 40 वर्षीय पुत्र ट्रैक्टर चालक राजीव कुमार गत रात पटना चेक पोस्ट के निकट से 60 टन छड़ ट्रैक्टर पर लाद कर महुआ थाने के रानी पोखर स्थित संजीव कुमार के छड़-सीमेंट की दुकान में पहुंचाने के लिए चला था. बताते हैं कि इसी क्रम में सदर थाना क्षेत्र के रजौली के समीप एक सूमो पर सवार पांच अपराधियों ने ट्रैक्टर को ओवरटेक कर रोक लिया और अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखा कर ट्रैक्टर चालक को गाड़ी से नीचे खींच सूमो में बैठा लिया. वहीं, उसमें से एक अपराधी ट्रैक्टर को लेकर फरार हो गया. ट्रैक्टरचालक ने बताया है कि सूमो में अपराधियों ने उसके साथ मारपीट भी की तथा सीट के नीचे घुसा दिया था. बाद में अपराधी उसके हाथ-पैर बांध कर सदर थाना क्षेत्र के मिल्की चौर में गाड़ी से फेंक कर फरार हो गये. चालक ने जैसे-तैसे हाजीपुर सदर थाना पहुंच कर पुलिस को घटना की सूचना दी. लूटे गये छड़ की कीमत 3.50 लाख और 6.50 लाख का ट्रैक्टर बताया गया है.
चालक को अगवा कर ट्रैक्टर-छड़ समेत 10 लाख की संपत्ति लूटी
चालक को अगवा कर ट्रैक्टर-छड़ समेत 10 लाख की संपत्ति लूटी हाजीपुर-महुआ रोड में सदर थाना क्षेत्र के रजौली में हुई घटनापटना से छड़ लाद कर रानीपोखर जा रहा था ट्रैक्टरचालकहाजीपुर. हाजीपुर-महुआ रोड में सदर थाना क्षेत्र के रजौली गांव से बेखौफ अपराधियों ने एक ट्रैक्टर समेत उस पर लदे लोहे के छड़ को लूट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement