17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक को झांसा दे कर नकदी व सामान उड़ाये

मसौढ़ी: दवा कंपनी में कार्यरत युवक सोमवार को दमन से वापस अपने घर जहानाबाद के ओकरी जैतीपुर लौट रहा था. इस क्रम में दो बदमाशों के चक्कर में पड़ कर अपना सब कुछ लुटा दिया. दोनों बदमाशों ने उक्त युवक का नकदी समेत दो एटीएम कार्ड ,सेलफोन व अटैची लेकर फरार हो गये. बदमाशों ने […]

मसौढ़ी: दवा कंपनी में कार्यरत युवक सोमवार को दमन से वापस अपने घर जहानाबाद के ओकरी जैतीपुर लौट रहा था. इस क्रम में दो बदमाशों के चक्कर में पड़ कर अपना सब कुछ लुटा दिया. दोनों बदमाशों ने उक्त युवक का नकदी समेत दो एटीएम कार्ड ,सेलफोन व अटैची लेकर फरार हो गये.

बदमाशों ने युवक को धनरूआ थाना अंतर्गत सकरपुरा मोड़ के पास स्थित मंदिर के पास छोड़ दिया. बाद में जब उक्त युवक स्थानीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक से मिल अपना दुखड़ा सुनाया तो वहां प्रबंधक ने उसके एटीएम का खाता नं. से पता किया तो पता चला कि कुछ ही घंटों के भीतर बदमाशों ने नौबतपुर की किसी एटीएम से सारा पैसा निकाल लिया था. जानकारी के अनुसार जहानाबाद के ओकरी जैतीपुर निवासी दिवंगत दिनेश शर्मा का पुत्र तरुण कुमार (25 वर्ष) दमन स्थित दवा कंपनी एलकेम में कार्यरत है.

झांसा दे कर गाड़ी में बैठाया
वह छुट्टी लेकर सोमवार को अपने घर जाने के लिए मसौढ़ी पूर्वी पड़ाव के पास गाड़ी का इंतजार कर रहा था. इसी बीच दो युवक बोलेरो से वहां पहुंचे और उसे घर पहुंचा देने का झांसा दे कर गाड़ी पर बैठा लिया.

गाड़ी पर बैठने के तुरंत बाद दोनों तरुण को यह कह कर भयभीत कर दिया कि सरकारी गाड़ी है. तुम्हारे पास जो भी सामान है सब जांच करा लो. एक-एक कर दोनों बदमाशों ने उसका सारा सामान बाहर निकलवा लिया. तरुण के दो एटीएम कार्डो का झांसा दे कर पिन नंबर भी ले लिया.

इसके बाद नकदी तीन हजार समेत अन्य सामान लेने के बाद सकरपुरा मोड़ के पास यह कह कर उतारा कि यहां से दूसरी गाड़ी से जाना है. तरुण के गाड़ी से उतरते ही दोनों गाड़ी समेत फरार हो गये. बैंक में मौजूद तरुण जब तक एटीएम लॉक करवाता, तब तक उसके एसबीआइ खाते से पांच हजार रुपये निकल चुके थे. एक्सिस बैंक की एटीएम से कितना निकला, इसका उसे वहां पता नहीं चल सका. तरुण जैसे कई युवकों के साथ यहां ऐसी घटना हो चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें