पटना:जदयू के प्रवक्ता संजय सिंह राजद प्रमुख लालू प्रसाद पर मानहानि का मुकदमा करेंगे. गौरतलब है कि कल लालू प्रसाद यादव ने संजय सिंह को देशी नस्ल का कुत्ता बताया था जिससे वे नाराज हैं. सिंह ने आज कहा कि लालू प्रसाद ने परिवर्तन रैली में उनका नाम लेकर अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था.
लालू प्रसाद ने बुधवार की परिवर्तन रैली में कहा था कि नीतीश कुमार ने दो अल्सेशियन पाले हैं. एक का नाम संजय झा और दूसरे का संजय सिंह. जदयू प्रवक्ता ने कहा कि लालू प्रसाद अपने इन शब्दों के द्वारा तनाव व्याप्त रखना चाहते हैं. ताकि उनकी राजनीति को भरपूर जगह मिले.