दो किशोरियों से दुष्कर्म का प्रयास, आरोपित पकड़ा गया – मनचाही मुराद पूरी कराने का लोभ देकर चालक ले गया था बाबा के पास – घर वापस छोड़ने के क्रम मेंघटी घटना, 24 घंटे के अंदर आरोपित को रेल पुलिस ने पकड़ा – बिहार संस्कृत विद्यापीठ के संचालक का चालक है आरोपित, दुष्कर्म का प्रयास व अगवा की प्राथमिकीसंवाददाता, पटना छोटी पहाड़ी की रहनेवाली दो किशोरियों को शुक्रवार को मनचाही मुराद पूरी करने व पैसे का लोभ देकर जयशंकर पांडेय बिहार संस्कृत विद्यापीठ के संचालक स्वामी हरिनारायणानंद के पास ले गया और लौटने के क्रम में उसने हड़ताली मोड़ के निकट सूनसान जगह पर दुष्कर्म का प्रयास किया. किशोरियां किसी तरह से भाग कर अपने घर पहुंचीं और गुलजारबाग जीआरपी से लिखित शिकायत की. इसके बाद पटना जंकशन जीआरपी पर दुष्कर्म के प्रयास व अगवा करने की प्राथमिकी आइपीसी की धारा 376/363 /511 के तहत दर्ज की गयी. घटना की जानकारी मिलने पर रेल एसपी पीएन मिश्रा के निर्देश पर पटना जंकशन जीआरपी प्रभारी प्रमोद कुमार की टीम ने 24 घंटे के अंदर आरोपित जयशंकर पांडेय को राजाबाजार स्थित बिहार संस्कृत विद्यापीठ परिसर से पकड़ लिया. जयशंकर संचालक की गाड़ी (सूमो गोल्ड) का चालक है. वह पिछले माह नवंबर में ही नौकरी पर आया था. जयशंकर गौरीचक का निवासी है और संस्थान में ही रह कर काम करता था. रेल एसपी ने बताया कि दुष्कर्म के प्रयास के आरोप में पकड़ा गया है. इस मामले में विद्यापीठ के संचालक से भी पूछताछ की जायेगी, क्योंकि उनसे जब वे लोग मिलने गये थे, तो उनके संबंध में यह जानकारी मिली है कि उन्होंने दोनों किशोरियों को सौ-सौ रुपये दिये थे. पैसे क्यों दिये, यह जांच का विषय है. कोचिंग जाने के लिए निकली थीं दोनों किशोरियों ने लिखित शिकायत में कहा है कि दोनों कोचिंग जाने के लिए घर से निकली थीं. इसी क्रम में गुलजारबाग स्टेशन पर जयशंकर पांडेय से मुलाकात हुई. जयशंकर पांडेय ने उन दोनों को झांसा देकर बाबा स्वामी हरिनारायणानंद से मिलाने के लिए ले गये. वे दोनों उसके बहकावे में आ गयीं. इसके बाद वह दोनों को लेकर टेंपो से पटना जंकशन पहुंचा. वहां दोनों के लिए फूल-माला खरीदा और पैसा भी चालक ने खुद ही दिया. इसके बाद वे सब गांधी मैदान आ गये. वहां पर बाबा का फोटो फ्रेमिंग कराने के लिए देना था, लेकिन दुकान बंद होने के कारण वहां से सीधे संस्थान पहुंचे. वहां बाबा के दर्शन हुए और उन्होंने दोनों को 100-100 रुपये दिये. इसके बाद बाबा ने अपनी गाड़ी से दोनों को घर छोड़ने के लिए चालक को कहा. बाद में चालक ने दोनों को गाड़ी से लेकर चला और हड़ताली मोड़ पर रूका. फिर वह दोनों को एक जगह ले गया, जहां पंडाल का मंडप बना हुआ था. वहां पर दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया, लेकिन दोनों किसी तरह वहां से भाग कर घर पहुंची और परिजनों क माध्यम से जीआरपी को जानकारी दी.
दो किशोरियों से दुष्कर्म का प्रयास, आरोपित पकड़ा गया
दो किशोरियों से दुष्कर्म का प्रयास, आरोपित पकड़ा गया – मनचाही मुराद पूरी कराने का लोभ देकर चालक ले गया था बाबा के पास – घर वापस छोड़ने के क्रम मेंघटी घटना, 24 घंटे के अंदर आरोपित को रेल पुलिस ने पकड़ा – बिहार संस्कृत विद्यापीठ के संचालक का चालक है आरोपित, दुष्कर्म का प्रयास […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement