Advertisement
टीओपी प्रभारी को फटकार
पटना : पीएमसीएच में ऑक्सीजन चोरी कर प्राइवेट अस्पताल में बेचने के आरोपी पप्पू कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है. साथ ही अस्पताल की ओर से पप्पू पर पीरबहोर थाने में एफआइआर दर्ज की गयी है. इसके अलावा साइमंड केयर कंपनी को हिदायत दी गयी है कि ऐसे मेंटनेंस व टेक्नीशियन को बाहर निकालें, […]
पटना : पीएमसीएच में ऑक्सीजन चोरी कर प्राइवेट अस्पताल में बेचने के आरोपी पप्पू कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है. साथ ही अस्पताल की ओर से पप्पू पर पीरबहोर थाने में एफआइआर दर्ज की गयी है. इसके अलावा साइमंड केयर कंपनी को हिदायत दी गयी है कि ऐसे मेंटनेंस व टेक्नीशियन को बाहर निकालें, जो ऑक्सीजन की चोरी करने में संलिप्त हैं.
अस्पताल अधीक्षक लखद्र प्रसाद ने बताया कि मंगलवार को पीएमसीएच में लगे ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया गया. इसमें तय मानक से कम गैस और आधा दर्जन संख्या में छोटे सिलेंडर पाये गये हैं. इनमें कुछ सिलेंडरों में ऑक्सीजन भरे हुए थे, जिसे ले जाने की तैयारी थी. मामले की छानबीन और 18 दिसंबर को लिखित में शिकायत की कॉपी देखने के बाद मेंटनेंस कर्मचारी को सस्पेंड किया गया.
तब जाकर टूटी अधिकारियों की नींद : 22 दिसंबर को प्रभात खबर ने ऑक्सीजन चोरी की खबर को प्रमुखता से उठाया था, जिसके बाद पीएमसीएच के जिम्मेवार अधिकारियों की नींद टूटी अौर कंपनी के कर्मचारी को सस्पेंड कर दिया गया.
इधर, पीरबहोर थाने के इंस्पेक्टर निसार अहमद ने बताया कि टीओपी से शिकायत का कागज आने के बाद आरोपी पप्पू कुमार पर एफआइआर दर्ज कर ली गयी है.
कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति
ऑक्सीजन चोरी मामले का खुलासा होने के बाद पीएमसीएच प्रशासन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति में लगा है. प्रशासन ने कार्रवाई के नाम पर प्लांट में काम करनेवाले कर्मचारी पप्पू कुमार को तो सस्पेंड कर दिया, पर इसकी जिम्मेवारी रखनेवाले अधिकारी छोड़ दिये गये.
कंपनी पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. कई दिनों से चल रहे इस गोरखधंधे को देखने से साफ है कि एक छोटा कर्मचारी अकेले इस तरह के काम को अंजाम नहीं दे सकता. बहरहाल पीएमसीएच के प्रति विश्वास रखनेवाले बड़ी कार्रवाईका इंतजार कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement