10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शर्मनाक: शव को पीएमसीएच में रख भागे ससुरालवाले

पटना : दहेज के लिए प्रताड़ित की जा रही विवाहिता साधना सिंह (27) की गला घोंट कर हत्या कर दी गयी है. घटना के बाद से साढ़े तीन साल की बेटी भी लापता है. घटना के पांच घंटे बाद उसके मायके वालों को बताया कि उनकी बेटी ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है. […]

पटना : दहेज के लिए प्रताड़ित की जा रही विवाहिता साधना सिंह (27) की गला घोंट कर हत्या कर दी गयी है. घटना के बाद से साढ़े तीन साल की बेटी भी लापता है. घटना के पांच घंटे बाद उसके मायके वालों को बताया कि उनकी बेटी ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है.

जब तक साधना के घरवाले पटना पहुंचते उससे पहले ससुराल वाले पीएमसीएच पहुंचे और बुखार आने की बात कह कर भरती रजिस्टर में नाम दर्ज कराया और लाश छोड़ कर भाग गये. सोमवार की सुबह जब मृतका के भाई और पिता पटना पहुंचे, तो उन्हें पीएमसीएच से लाश मिली. पति आशुतोष व ससुर बलराज सिंह को गिरफ्तार किया गया है. छपरा जिले के एकमा के रहनेवाले शीतनाथ सिंह बोकारो स्टील प्लांट में कर्मचारी हैं. ससुरालवालों के खिलाफ दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

2010 में हुई थी शादी
पिता शीतनाथ सिंह ने 16 जुलाई, 2010 को अपनी बेटी साधना सिंह की शादी सीवान जिले के पचरुखी बाजार के रहनेवाले बलराज सिंह के बेटे आशुताेष से की थी. आशुतोष इंडियन नेवी में पोस्टेड थे, इसलिए पूरे दान दहेज के साथ यह शादी हुई थी. आशुतोष की फैमिली पटना के राजीवनगर थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर रोड, नंबर 18-बी में रहती है. साधना भी शादी के बाद यहीं रहती थी. उसने शादी के बाद एक बेटी को जन्म दिया, जो अभी साढ़े तीन साल की है. साधना के भाई मुताबिक, आशुतोष ने मार्च 2015 में नेवी की नौकरी छोड़ दी और घर आ गये. इसी वजह से घर में तंगी का माहौल बना. इस बीच साधना के ऊपर दहेज के लिए दबाव बनाया जा रहा था. स्कार्पियो गाड़ी की डिमांड की जा रही थी. इसको लेकर साधना के साथ हमेशा मारपीट की जा रही थी.
गले पर निशान
साधना के पिता शीतनाथ सिंह के आरोप के अनुसार रविवार को दिन में साधना से मारपीट की गयी और फिर गला दबा कर हत्या कर दी गयी. घरवाले शव को पहले घर में रखे रहे. फिर बीमार बताकर उसे पीएमसीएच में भरती करा दिया. इसके बाद आशुतोष उनके मां-बाप और छोटा भाई फरार हाे गये. साथ में आशुतोष की बेटी को भी ले गये. उन्होंने बताया कि मृत बेटी के गले पर दबाव का निशान मिला था. राजीवनगर पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. तत्काल कार्रवाई करते हुए ससुर व पति को गिरफ्तार किया गया है, जबकि सास व देवर फरार हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें