सुनवाई नहीं, तो काम ठप करायेंगे पर्यटन कर्मीपटना. बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम को निजी हाथों में सौंपने एवं सेवानिवृत्त कर्मियों को सेवा पर रखने को लेकर पर्यटन निगम कर्मी काफी आक्रोशित हैं. कार्य बहिष्कार के पांचवें दिन सोमवार को भी कर्मियों ने काम नहीं किया. संघ के महामंत्री सुबोध कुमार सिंह ने कहा कि अभी हमलोगों ने कार्य बहिष्कार किया है. 23 दिसंबर को समीक्षा बैठक है. अगर हमलोगाें की बातों को नजरअंदाज किया, तो कर्मचारी निगम के सारे काम पूरी तरह से ठप करा देंगे. श्री सिंह ने कहा कि पर्यटन मंत्री ने अपने पत्र के माध्यम से निकाले गये निविदा को अविलंब अवरुद्ध करने का आदेश भी दिया है, लेकिन पर्यटन विभाग के सचिव, निगम के प्रबंध निदेशक एवं महाप्रबंधक अपने फायदे के लिए प्रकाशित निविदा को रद्द न कर निगम को घाटा में दिखलाने की कार्रवाई कर रहे हैं, पर हम ऐसा नहीं होने देंगे.
सुनवाई नहीं, तो काम ठप करायेंगे पर्यटन कर्मी
सुनवाई नहीं, तो काम ठप करायेंगे पर्यटन कर्मीपटना. बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम को निजी हाथों में सौंपने एवं सेवानिवृत्त कर्मियों को सेवा पर रखने को लेकर पर्यटन निगम कर्मी काफी आक्रोशित हैं. कार्य बहिष्कार के पांचवें दिन सोमवार को भी कर्मियों ने काम नहीं किया. संघ के महामंत्री सुबोध कुमार सिंह ने कहा कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement