12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम ने जो कमिटमेंट कर दिया, उससे हटने वाले नहीं : संजय

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो जनता से कमिटमेंट कर दिया है वो उससे एक प्रतिशत भी नहीं हटने वाले हैं. मुख्यमंत्री ने बिहार की ग्रामीण महिलाओं से ये वादा किया कि उन्हें शराब की प्रताड़ना से मुक्त करायेंगे तो […]

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो जनता से कमिटमेंट कर दिया है वो उससे एक प्रतिशत भी नहीं हटने वाले हैं.
मुख्यमंत्री ने बिहार की ग्रामीण महिलाओं से ये वादा किया कि उन्हें शराब की प्रताड़ना से मुक्त करायेंगे तो एक अप्रैल से पूरे बिहार में शराबबंदी हो जायेगी. भाजपा नेता सुशील मोदी इस बात से बिल्कुल परेशान न हो कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी नहीं होगी. बिहार में पहले फेज में देसी शराब को बंद किया जायेगा, जो बिहार के 90 फीसदी शराब बाजार में शेयर रखता है. शराब से ग्रामीण इलाकों में सबसे ज्यादा परेशानी होती है और इसके बंद होते ही 90 प्रतिशत समस्याएं खत्म हो जायेगी.
इसके छह महीने बाद विदेशी शराब पर भी पाबंदी लगा दी जायेगी. संजय सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने तो अपने कमिटमेंट को पूरा किया है, जो बिहार के विधानसभा में वादा किया था उसे पूरा करने के तरफ अपने कदम को बढा दिया है और इसका असर एक अप्रैल से दिखना शुरू भी हो जायेगा. सुशील मोदी को अपने नेता व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कमिटमेंट की भी बात करनी चाहिए. लोकसभा चुनाव में पूरे बिहार में घूम-घूम कर नरेंद्र मोदी ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का वादा किया था, लेकिन 19 महीने हो गये, वो वादा वादा ही रह गया.
सुशील मोदी कभी नरेंद्र मोदी को उस वीडियो को दिखाना चाहिए, जिसमें उन्होंने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने को कहा था. उन्होंने कहा कि बिहार के युवाओं से नरेंद्र मोदी ने रोजगार देने का वादा किया था. एक भी बिहारी युवा को रोजगार नहीं मिला. काले धन का क्या हुआ? कहां नरेंद्र मोदी ये कहते थे कि 100 दिन में पूरा काला धन लायेंगे और उसे हर भारतीय के खाते में डलवायेंगे, लेकिन 19 महीने हो गये कहां गया वो वादा व वो कसमें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें