अपना बिजनेस आइडिया दिखाइये, हमसे मदद पाइए- बीआइए भवन में 19-20 को लग रहा है ओपेन हाउस सेशन, पाॅवर प्वाइंट प्रजेंटेशन रखिये तैयार- आपका आइडिया सेलेक्ट हुआ तो मिलेगा मुफ्त का ऑफिस और आर्थिक मददसंवाददाता, पटनाक्या आपके पास बिजनेस आइडिया है, तो आज ही निबंधन कराइए. शुक्रवार को बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन भवन पहुंचिये. पाॅवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन तैयार रखिये. यहां आपका आइडिया एक बिजनेस की राह पकड़ सकता है. यदि आइडिया ज्यूरी को पसंद आया, तो मुफ्त का ऑफिस, मीटिंग रूम से लेकर कन्वेंशन हॉल तक मिलेगा और यदि आर्थिक रूप से सशक्त नहीं हैं, तो बैंक से लोन मदद भी मिलेगी. 19-20 दिसंबर को बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन का इक्यूबेशन सेंटर आपके लिए एक ओपेन हाउस सेशन लगा रहा है, जहां सुबह 10 से शाम छह बजे तक पाॅवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन प्रस्तुत करना होगा. तीस मिनट के इस सेशन में आपको प्रश्न उत्तर का भी समय मिलेगा. इस दौरान आप बीआइए के इक्यूबेशन सेंटर वेंचर पार्क के विशेषज्ञों से चर्चा कर सकेंगे और आपको स्टार्टअप्स के लिए सही मार्गदर्शन प्राप्त होगा. सेंटर को बिहार सरकार भी सहयोग कर रही है.एक्सप्लारा डॉट कॉम पर जाकर करिए रजिस्ट्रेशनआेपेन सेशन में भाग लेने के लिए आपको एक्सप्लारा डॉट कॉम पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. 18 दिसंबर यानी आज तक आप मुफ्त में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इक्यूबेशन सेंटर के लिए इंडियन एंजेल नेटवर्क को तकनीकी साझीदार बनाया गया है. वेंचर पार्क जल्द ही एक मॉनिटरिंग सेशन का भी आयोजन करेगा, जिसमें बिजनेस प्लान प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा. विशेष जानकारी के लिए बीआइइनक्यूबेटर डॉट कॉम के साथ वेंचर पार्क के फेसबुक पेज पर जा सकते हैं.कोट:अभी तक सौ इंटरप्रेन्योर ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है. हम चाहते हैं कि नये लोगों के बिजनेस आइडिया को मदद मिले. इसके लिए इक्यूबेशन सेंटर काम कर रहा है. यदि आइडिया सेलेक्ट हुआ, तो उसे हम आइपीओ लाने तक मदद देंगे.- सुबोध कुमार, सेक्रेटरी जेनरल, बीआइए\\\\B
अपना बिजनेस आइडिया दिखाइये, हमसे मदद पाइए
अपना बिजनेस आइडिया दिखाइये, हमसे मदद पाइए- बीआइए भवन में 19-20 को लग रहा है ओपेन हाउस सेशन, पाॅवर प्वाइंट प्रजेंटेशन रखिये तैयार- आपका आइडिया सेलेक्ट हुआ तो मिलेगा मुफ्त का ऑफिस और आर्थिक मददसंवाददाता, पटनाक्या आपके पास बिजनेस आइडिया है, तो आज ही निबंधन कराइए. शुक्रवार को बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन भवन पहुंचिये. पाॅवर प्वाइंट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement