पटना: राजधानी समेत पूरे जिले में बुधवार से नयी सर्किल रेट लागू हो गयी है. गुरुवार से जमीन व फ्लैटों की रजिस्ट्री नयी दरों पर होगी. अब फ्लैटों की रजिस्ट्री में डेढ़ से दो लाख रुपये अधिक खर्च करने पड़ेंगे.
नये एमवीआर में शहरी व ग्रामीण इलाकों के साथ-साथ शहरों के आसपास विकसित हो रही आवासीय कॉलोनियों व आधे शहरी इलाकों की दरों का पुनर्निर्धारण बारीकी से किया गया है. राष्ट्रीय राजमार्ग व मुख्य सड़कों के आसपास के इलाके जहां जमीन की कीमतें हाल में तेजी से बढ़ी हैं, वहां एमवीआर में सबसे अधिक बढ़ोतरी की गयी है.
दीघा व मैनपुरा जैसे व्यावसायिक इलाकों की जमीनों की कीमतों में काफी वृद्धि की गयी है. 20 लाख रुपये प्रति कट्ठा बिकनेवाली जमीन अब सीधे 30 से 75 लाख रुपये प्रति कट्ठा कर दी गयी है. वहीं, फ्लैटों की कीमत 500-600 फीसदी बढ़ा दी गयी है, जिससे अब रजिस्ट्री में प्रति वर्ग फुट 600 रुपये अधिक देने पड़ेंगे.