20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना सिटी की खबरें दो

पटना सिटी की खबरें दो गरीबों में बांटा जायेगा कंबलपटना सिटी. शाह अजीमाबादी वेलफेयर एजुकेशन ट्रस्ट की बैठक रविवार को हुई. इसमें शाह की जयंती पर 15 को गरीबों के बीच कंबल बांटने का निर्णय लिया गया. बैठक में मो युनूस, अवधेश कुमार सिन्हा, मो अनवर, मो अजुम आलम, मो फिरोज, मनीष उपस्थित थे. कंबल […]

पटना सिटी की खबरें दो गरीबों में बांटा जायेगा कंबलपटना सिटी. शाह अजीमाबादी वेलफेयर एजुकेशन ट्रस्ट की बैठक रविवार को हुई. इसमें शाह की जयंती पर 15 को गरीबों के बीच कंबल बांटने का निर्णय लिया गया. बैठक में मो युनूस, अवधेश कुमार सिन्हा, मो अनवर, मो अजुम आलम, मो फिरोज, मनीष उपस्थित थे. कंबल वितरण का उद्घाटन विधायक नंदकिशोर यादव करेंगे. इनसानियत के नमुन-ए-हयात हैं इमाम हुसैनजिक्र-ए- शहीदाने करबला व शब्बेदारी का आयोजन प्रतिनिधि, पटना सिटी मानव धर्म की रक्षा का बीड़ा उठानेवाले हजरत इमाम हुसैन की शहादत मानवीय मूल्यों, उसूलों व सिद्धांतों की राह में कुरबान हो जाने का सबक है. हजरत इमाम हुसैन इनसानियत के लिए नमुन-ए-हयात हैं. उक्त बातें रविवार को यूपी अकबरपुर से आये मौलाना अली अब्बास शीराजी ने तकरीर में कहीं. खाजेकलां के मीर गुलाबी बाग पक्की गौरेया स्थित सैयद मोबारक अली साहिब के इमाम वारगाह में रविवार को आयोजित जिक्र-ए- शहीदाने करबला व शब्बेदारी की शुरुआत मौलाना हाफिज मो गुलाम कादिर अशरफी ने कुरान-ए-पाक की तेलावत से की. संचालन सैयद यावर हुसैन मुजफ्फरपुरी ने की. कार्यक्रम में मर्सिया सैयद अख्तर हुसैन ने पढ़ी, तो जलालपुर (यूपी) से आये अंजुमन-ए-जाफरिया कदिम, मुजफ्फरपुर के अंजुमन-ए- हाशमिया, पटना के अंजुमन-ए- हैदरी, अंजुमन-ए- अब्बासिया, अंजुमन-ए-हुसैनिया, दस्त-ए-सज्जादिया व अंजुमन-ए- पंजतनी से जुड़े लोगों ने हिस्सा लिया. नौहा जमन गाजीपुर से आये जमन मातवी ने की. कार्यक्रम के सैयद तनवीरुल हसन खां,सैयद संजर इमाम, संजर अली खान, परवेज इमाम, जावेद अली, शाह जौहर इमाम जॉनी आदि शामिल हुए. बंद रहेंगे सात फीडर पटना सिटी. रेल का खंभा लगाने के लिए पावर सबस्टेशन मीना बाजार से जुड़े पांच फीडरों व एनएमसीएच सबस्टेशन से जुड़े दो फीडरों की बिजली सोमवार को बंद रहेगी. गुलजारबाग विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता मो कैसर परवेज ने बताया कि सोमवार की सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक मीना बाजार सबस्टेशन से जुड़े पांच फीडरों सिटी, महाराजगंज, बेस्ट, पश्चिम दरवाजा व चौक की बिजली बंद रहेगी. इसका असर महाराजगंज, गुलजारबाग, मीना बाजार, पश्चिम दरवाजा, पटनदेवी, मेहंदीगंज, दीपनगर, गुजरी बाजार, गुरहट्टा, पुरानी सिटी कोर्ट, भद्र घाट आदि जगहों पर पड़ेगा. इसी प्रकार एनएमसीएच सबस्टेशन से जुड़े बिस्कोमान फीडर की बिजली दस बजे से तीन बजे तक व सुलतानगंज फीडर की बिजली रात 11 बजे से चार बजे सुबह तक बंद रहेगी. शिव जगत के गुरु पटना सिटी. सबलपुर विष्णु मंदिर के समीप रविवार को शिव गुरु महोत्सव का आयोजन किया गया है. महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में अनुनीता आनंद ने कहा कि शिव जगत के गुरु हैं, जिनकी कृपा से सुख, समृद्धि व शांति प्रदान होती है. विश्व मानव कल्याण का विकल्प शिव की भक्ति है, जिससे मानव का कल्याण संभव है. शिव जगत में साधारण व्यक्ति के गुरु हैं. कार्यक्रम का संचालन रवींद्र यादव ने किया. आयोजन लेकर आयोजन समिति सचिव विनीत कुमार सिन्हा, डॉ अमित कुमार,कृष्ण नारायण शुक्ला, बीएन मेहता आदि सक्रिय थे. महोत्सव में काफी संख्या में शिव भक्त उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें