Advertisement
गार्ड की गला दबा हत्या
बंधे थे हाथ-पांव, शरीर पर थे जख्म के िनशान पटना सिटी : अगमकुआं थाना क्षेत्र में जीरो माइल के समीप महात्मा गांधी सेतु रोड स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में दवा गोदाम से पुलिस ने गुरुवार की सुबह गार्ड का शव बरामद किया है. आशंका जतायी जा रही है कि बीते बुधवार की रात बदमाशों ने उसकी […]
बंधे थे हाथ-पांव, शरीर पर थे जख्म के िनशान
पटना सिटी : अगमकुआं थाना क्षेत्र में जीरो माइल के समीप महात्मा गांधी सेतु रोड स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में दवा गोदाम से पुलिस ने गुरुवार की सुबह गार्ड का शव बरामद किया है.
आशंका जतायी जा रही है कि बीते बुधवार की रात बदमाशों ने उसकी गला दबा हत्या कर दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल काॅलेज भेजा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में गोदाम के दूसरे गार्ड गुड्डू पर शक जाहिर करते हुए मृतक के बेटे ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.
मामले में जांच -पड़ताल चल रही है. थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि गोपालपुर थाना क्षेत्र के चकबैरिया गांव निवासी 60 वर्षीय कृष्णा प्रसाद इफका कंपनी के दवा गोदाम में गार्ड का काम कर रहा था. गोदाम के ऊपर में भी दूसरी दवा कंपनी का गोदाम है. गुरुवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि दवा कंपनी के गार्ड का शव पड़ा है़ मृतक के हाथ-पांव बंधे हैं और मुंह में कपड़ा ठुसा हुआ है.
शरीर पर भी खरोंच के भी निशान हैं. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव काे पोस्टमार्टम के लिए भेजा.पुिलस का कहना है िक हत्या के कारणों का खुलासा शीघ्र कर िदया जायेगा. पुिलस आरोिपत की िगरफ्तारी के िलए छापेमारी कर रही है.
पांच वर्षों से कर रहा था कार्य
बेटे संतोष व पत्नी गीता देवी ने बताया कि जिस गोदाम में कृष्णा प्रसाद काम करते थे, उसी गोदाम के ऊपर में स्थित दूसरे गोदाम के लोगों ने सूचना दी कि उनका शव पड़ा है.
पुत्र के अनुसार पिता कृष्णा प्रसाद लगभग पांच वर्षों से भी अधिक समय से कंपनी के गोदाम में कार्य कर रहे थे. छह माह पहले आये गुड्डू नामक गार्ड द्वारा ड्यूटी ढंग से नहीं किये जाने की स्थिति में पिताजी से तकरार होती थी, जिसकी शिकायत मालिक से भी पिताजी ने की थी. मालिक ने गुड्डू को डांटा था, ऐसे में उसी ने घटना को अंजाम दिया होगा. थानाध्यक्ष के अनुसार गुड्डू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement