12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक ही जगह जुटेंगे देश भर के स्कूल

एक ही जगह जुटेंगे देश भर के स्कूल12 व 13 दिसंबर को होटल पाटलिपुत्र एग्जोटिका में होगा 12वां इंडिया एंड इंटरनेशनल प्रीमियर स्कूल एग्जीबिशनपटना. भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्कूलों की प्रदर्शनी 12वां इंडिया एंड इंटरनेशनल प्रीमियर स्कूल एग्जीबिशन 12 और 13 दिसंबर को पटना में लगने जा रहा है. होटल पाटलिपुत्र एग्जोटिका में आयोजित […]

एक ही जगह जुटेंगे देश भर के स्कूल12 व 13 दिसंबर को होटल पाटलिपुत्र एग्जोटिका में होगा 12वां इंडिया एंड इंटरनेशनल प्रीमियर स्कूल एग्जीबिशनपटना. भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्कूलों की प्रदर्शनी 12वां इंडिया एंड इंटरनेशनल प्रीमियर स्कूल एग्जीबिशन 12 और 13 दिसंबर को पटना में लगने जा रहा है. होटल पाटलिपुत्र एग्जोटिका में आयोजित होनेवाले इस मेले में आपको पूरे भारत भर के बेहतरीन बोर्डिंग स्कूलों के प्रतिनिधि एक ही छत के नीचे इकट्ठा होंगे जो इन संस्थानों की विस्तृत जानकारी और एडमिशन के अवसर उपलब्ध करायेंगे. इस प्रदर्शनी में देहरादून, दिल्ली एनसीआर, बेंगलुरु, रांची, मसूरी, जयपुर, लखनऊ, वाराणसी, देवघर, भोपाल, इंदौर आदि जगहों के आइसीएसइ, सीबीएसइ, आइबी आदि पाठ्यक्रमों को संचालित करनेवाले को-एड स्कूल, इंटरनेशनल स्कूल, आवासीय स्कूल एवं एक्सक्लूसिव गर्ल्स स्कूलों समेत कई टॉप स्कूल भाग ले रहे हैं. इसमें क्लास-1 से 11वीं क्लास तक में एडमिशन के लिए कई विकल्प सामने होंगे.इस प्रदर्शनी में अभिभावकों को एक अच्छे के चुनाव में मदद मिलेगी और वे स्कूलों के अधिकारियों से सीधे बातचीत कर स्कूलों के बारे में स्वयं जानकारी प्राप्त कर पायेंगे. इसमें खास बात यह है कि प्रदर्शनी में आनेवाले लोगों को प्रीमियर स्कूल गाइड पत्रिका भी मुफ्त दी जायेगी. इस गाइड में अभिभावकों के लिए आदर्श स्कूल के चुनाव एवं भारत के प्रमुख स्कूलों के बारे में जानकारी होगी.इस प्रदर्शनी में शामिल होनेवाले स्कूलों के नाम हैं: 1. विद्या संस्कार इंटरनेशनल स्कूल (दिल्ली एनसीआर)2. पाथवे वर्ल्ड स्कूल (दिल्ली एनसीआर)3. एबेनेजर इंटरनेशनल स्कूल (बेंगलुरु)4. यूनिसन वर्ल्ड स्कूल (देहरादून)5. मसूरी इंटरनेशनल स्कूल (मसूरी)6. हेरिटेज गर्ल्स स्कूल (उदयपुर)7. मधुस्थली विद्यापीठ (देवघर)8. द सागर स्कूल (राजस्थान)9. तौरियन वर्ल्ड स्कूल (रांची)10. द दून ग्लोबल स्कूल (देहरादून)11. समर वैली स्कूल (देहरादून)12. सइना इंटरनेशनल स्कूल (इंदाैर)13. सनबीम स्कूल (वाराणसी)14. शांति ज्ञान इंटरनेशनल स्कूल (दिल्ली)15. नीरजा मोदी स्कूल (जयपुर)16. कुनर्वस ग्लोबल स्कूल (लखनऊ)17. पेस्लवीड कॉलेज (देहरादून)18. मानव भारती इंडिया इंटरनेशनल स्कूल (मसूरी)19. हेरिटेज वर्ल्ड स्कूल (वाराणसी)20. द आर्यन स्कूल (देहरादून)21. दिल्ली पब्लिक स्कूल (भोपाल)22. सेलाकुइ इंटरनेशनल स्कूल (देहरादून)23. द दून गर्ल्स स्कूल (देहरादून)24. एशियन स्कूल (देहरादून)25. द इंडियन पब्लिक स्कूल (देहरादून)26. स्प्रिंगफील्ड पब्लिक स्कूल (हरियाणा)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें