12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनंजय बने स्टूडेट पार्टनर

धनंजय बने स्टूडेट पार्टनरमाइक्रोसॉफ्ट के एमएसपी प्रोग्राम में शामिल होने का मिला सीयूएसबी के स्टूडेंट को ऑफरलाइफ रिपोर्टर @ पटनादक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के छात्र धनंजय कुमार का माइक्रोसॉफ्ट स्टूडेंट पार्टनर (एमएसपी) के रूप में चयन हुआ है. विवि के पीआरओ मो मुदस्सीर आलम ने बताया कि फेमस इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने धनंजय […]

धनंजय बने स्टूडेट पार्टनरमाइक्रोसॉफ्ट के एमएसपी प्रोग्राम में शामिल होने का मिला सीयूएसबी के स्टूडेंट को ऑफरलाइफ रिपोर्टर @ पटनादक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के छात्र धनंजय कुमार का माइक्रोसॉफ्ट स्टूडेंट पार्टनर (एमएसपी) के रूप में चयन हुआ है. विवि के पीआरओ मो मुदस्सीर आलम ने बताया कि फेमस इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने धनंजय को वर्ष 2015-16 के एमएसपी प्रोग्राम में भारत के लिए सम्मिलित होने का ऑफर दिया है. ऑफर लेटर में इस बात की जानकरी दी गयी है कि इस प्रोग्राम के द्वारा प्रत्येक दिन दुनिया भर के करीब 110 देशों के एमएसपी अपने ज्ञान और तकनीक से सम्बंधित अपनी जानकारी का आदान-प्रदान करते हैं. माइक्रोसॉफ्ट द्वारा स्टूडेंट पार्टनर को आधुनिक तकनीकी आविष्कारों / सामग्री को प्रदान किया जाता है और संबंधित क्षेत्र और विषय में महारत हासिल करने के बाद एमएसपी देश और दुनिया के विभिन्न संस्थानों में इस कार्यक्रम में नामांकित छात्रों के साथ साझा करते हैं. एमएसपी के चयन प्रक्रिया के बारे में धनंजय ने बताया कि माइक्रोसॉफ्ट अजूरे फंडामेंटल्स एवं सी#- फंडामेंटल्स फॉर एब्सलियुट बिगिनर्स ऑनलाइन कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा करने के आधार पर उन्हें यह ऑफर प्राप्त हुआ है. अपनी सफलता का श्रेय धनंजय ने अपने प्राध्यापक एंड सीयूएसबी के डिपार्टमेंट ऑफ कंप्यूटर साइंस के हेड डाक्टर आर राजेश के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन को दिया है. धनंजय ने कहा कि मेरे लिए यह गर्व की बात है कि मुझे अपने विवि को माइक्रोसॉफ्ट के द्वारा अंतराष्ट्रीय प्लेटफार्म पर प्रतिनिधत्वि करने का अवसर प्राप्त हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें