19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रदर्शनी के प्रतिभागी किये गये पुरस्कृत

पटना सिटी. बच्चों में रचनात्मक व सृजनात्मक कार्य से ही विकास संभव है. यह बात 43 वीं राज्यस्तरीय विज्ञान,गणित व पर्यावरण व जनसंख्या शिक्षा प्रदर्शनी के समापन पर अपर सचिव सह राज्य परियोजना निदेशक के सेंथिल कुमार ने कही. महेंद्रू स्थित राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद में राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और अनुसंधान परिषद, नयी […]

पटना सिटी. बच्चों में रचनात्मक व सृजनात्मक कार्य से ही विकास संभव है. यह बात 43 वीं राज्यस्तरीय विज्ञान,गणित व पर्यावरण व जनसंख्या शिक्षा प्रदर्शनी के समापन पर अपर सचिव सह राज्य परियोजना निदेशक के सेंथिल कुमार ने कही.

महेंद्रू स्थित राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद में राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और अनुसंधान परिषद, नयी दिल्ली के सौजन्य से यह प्रदर्शनी लगायी गयी थी़ प्रदर्शनी में शामिल सभी छह उपविषयों में प्रथम से पंचम तक पुरस्कार दिये गये, जबकि अन्य विषय समूह से तीन-तीन छात्रों को पुरस्कृत किया गया. सर्वोत्तम प्रदेश का पुरस्कार उपविषय आपदा प्रबंधन में शेखपुरा के राज राजेश्वर प्लस टू विद्यालय, बरबीघा के छात्र निशांत कुमार को दिया गया. जनसंख्या शिक्षा में पांच छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. इसमें जहानाबाद की अारुषि प्रिया को प्रथम, बरबीघा की निशा कुमारी को द्वितीय, बेगूसराय के मोहनपुर की श्रेया भारती, भागलपुर के शुभम कुमार व खगड़िया की सुमिता भारती को पुरस्कृत किया गया़ कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद के निदेशक डॉ मुरली मनोहर सिंह ने की़ धन्यवाद ज्ञापन प्रभारी विभागाध्यक्ष तेज नारायण प्रसाद ने किया.

परिषद के संयुक्त निदेशक जनकदेव प्रसाद, शोध पदाधिकारी रवींद्र कुमार अवस्थी, सहायक पुस्तकालयध्यक्ष अशफाक अहमद आदि मौके पर उपस्थित थे. इससे पहले सुबह में प्रकाश के साथ प्रयोग विषय पर संगोष्ठी हुई. इसमें रांची से आये डॉ जीबीएसआर प्रसाद व पटना से डॉ राजमणि प्रसाद सिन्हा ने अपनी बातों को रखा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें