मूर्ति तस्कर गिरोह का सरगना प्रकाश रजक गिरफ्तार- जमुई के सिकंदरा से चोरी हुई भगवान महावीर की एेतिहासिक मूर्ति में था इसी गिरोह का हाथ- बरेली से गिरफ्तार होने के बाद इस तस्कर को पटना ला रही पुलिससंवाददाता, पटनाजमुई के सिकंदरा से चोरी हुई भगवान महावीर की ऐतिहासिक 2600 साल पुरानी मूर्ति चोरी मामले को अंजाम देने वाले गिरोह के अहम सदस्य प्रकाश रजक को गिरफ्तार कर लिया गया है. 27 नवंबर को चोरी की इस घटना में रजक गिरोह पर पहले से ही पुलिस को शक था. इसके खिलाफ कई सबूत भी पुलिस को मिले हैं. प्रकाश की गिरफ्तारी यूपी के बरेली से कर ली गयी. गिरफ्तारी करने के बाद इसे बरेली कोर्ट में पेश करने के बाद बिहार पुलिस पटना लेकर आयेगी. इसकी गिरफ्तारी तस्कर गिरोह का पता लगाने के लिए बेहद अहम मानी जा रही है. इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश भी अब आसान हो जायेगी. यह माना जा रहा है कि प्रकाश से पूरे घटना की जानकारी मिल सकती है. पूछताछ में जिन-जिन लोगों के नाम सामने आयेंगे, उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अभियान चलायेगी. पुलिस ने प्रकाश रजक के मोबाइल को भी खंगाला है, इसका लोकेश घटना स्थल के पास का ही मिला है. इससे यह भी स्पष्ट हुआ कि जिस समय घटना घटी, उस समय प्रकाश घटना स्थल पर ही मौजूद था. जांच में यह बात भी सामने आयी है कि प्रकाश ने मूर्ति की तस्करी को अंजाम देने के लिए आगरा के कुख्यात मूर्ति तस्कर जाटव और सलाउद्दीन से भी मुलाकात की है. इनसे करीब 25 लाख में यह सौदा तय हुआ था. मूर्ति की डिलेवरी पहले आगरा फिर वाराणसी देना तय हुआ था. परंतु स्थानीय पुलिस की दबीश बढ़ने और कई स्तर पर जांच की प्रक्रिया तेज होने से तस्करों ने घबराकर मूर्ति को खेत में फेंक दिया. हालांकि पुलिस इस बात की जांच में अभी जुटी हुई है कि मूर्ति को इतने दिन कहां छिपा कर रखा गया था. कौन-कौन स्थानीय लोग इसमें शामिल हैं. यह माना जा रहा है कि मूर्ति को किसी कुएं में छिपा कर रखा गया था. पुलिस प्रकाश से पूछताछ कर तमाम पहलूओं पर जांच करेगी. इस मामले को आर्थिक अपराध इकाई भी गंभीरता से देख रहा है.
मूर्ति तस्कर गिरोह का सरगना प्रकाश रजक गिरफ्तार
मूर्ति तस्कर गिरोह का सरगना प्रकाश रजक गिरफ्तार- जमुई के सिकंदरा से चोरी हुई भगवान महावीर की एेतिहासिक मूर्ति में था इसी गिरोह का हाथ- बरेली से गिरफ्तार होने के बाद इस तस्कर को पटना ला रही पुलिससंवाददाता, पटनाजमुई के सिकंदरा से चोरी हुई भगवान महावीर की ऐतिहासिक 2600 साल पुरानी मूर्ति चोरी मामले को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement