कभी भी हो सकता है एमसीआइ का निरीक्षण
पटना : एमसीआइ का पत्र आने के बाद पीएमसीएच प्रशासन अपनी बढ़ी हुई एमबीबीएस की 50 सीटों को बचाने में जुट गया है. पिछले निरीक्षण में एमसीआइ ने कमियों को बताया था, उन्हें दूर करने के लिए गुरुवार को बैठक हुई.
एमसीआइ के निरीक्षण होगा के बाद भी तय होगा कि बढ़ी सीटें रहेंगी या खत्म होंगी. एमसीआइ से दो दिन पहले मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को मिले पत्र में कहा गया है कि नवंबर मध्य के बाद कभी भी निरीक्षण किया जा सकता है.