15 अप्रैल के बाद से नौवीं और 12वीं का सेशन – सीबीएसइ रीजनल आॅफिस ने स्कूलों को भेजा निर्देश लाइफ रिपोर्टर @ पटनानये सेशन में स्कूल खुलने की प्लानिंग स्कूल शुरू करें या नहीं करें, लेकिन इसके लिए सीबीएसइ ने अभी से प्लानिंग करके स्कूलों को भेजना शुरू कर दिया है. सीबीएसइ की मानें तो 2016 में नये सेशन की शुरुआत 15 अप्रैल से होगी. क्लास वन से आठवीं तक दो अप्रैल से शुरू किये जायेंगे, लेकिन सीनियर क्लासेज यानी नौवीं से 12वीं तक के न्यू सेशन के क्लासेज 15 अप्रैल के बाद ही शुरू किये जायेंगे. इस संबंध में निर्देश तमाम रीजनल ऑफिस के माध्यम से स्कूलों को भेजा जायेगा. एग्जाम और मूल्यांकन में व्यस्त टीचर्स सीबीएसइ ने यह नियम टीचर्स को देख कर बनाया है. मार्च से अप्रैल तक बोर्ड परीक्षा और उसके बाद मूल्यांकन कार्य शुरू होता है. ऐसे में सारे सीनियर टीचर्स इन कामों में व्यस्त रहते हैं. इस बीच यदि क्लासेज का समय होता है तो टीचर्स के लिए मुश्किल हो जाता है. इसको देखते हुए सीबीएसइ ने टीचर्स को पूरी तरह से मूल्यांकन कार्य करने का निर्देश दिया है. मूल्यांकन कार्य 15 अप्रैल तक खत्म कर लेना है. इसके बाद नौवीं से 12वीं तक के क्लासेज शुरू किये जायेंगे. मई के दूसरे सप्ताह में रिजल्ट इस बार सीबीएसइ मई के दूसरे सप्ताह में रिजल्ट निकालने का प्रयास कर रहा है. इस कारण मूल्यांकन कार्य जल्द-से-जल्द पूरा करने का निर्देश भी दिया गया है. सीबीएसइ की मानें तो मई के अंतिम सप्ताह में जेइइ एडवांस की परीक्षा होती है. इस कारण इस बार जेइइ एडवांस से 10 दिनों पहले ही रिजल्ट निकाला जायेगा. ज्ञात हो कि 2015 में सीबीएसइ ने 12वीं बोर्ड का रिजल्ट 22 मई के लगभग निकाला था. इसके तुरंत बाद जेइइ एडवांस 24 मई को लिया गया है. इससे स्टूडेंट को काफी परेशानी भी हुई थी. समय पर मिले रिजल्टबोर्ड परीक्षा के रिजल्ट को समय पर देने के लिए ये नियम बनाये गये हैं, क्योंकि बोर्ड परीक्षा के साथ मूल्यांकन कार्य समय पर होने के बाद ही रिजल्ट समय पर निकल पायेगा. इसको लेकर स्कूलों को कई निर्देश दिये गये हैं. आरआर मीणा, रीजनल ऑफिसर, सीबीएस पटना
15 अप्रैल के बाद से नौवीं और 12वीं का सेशन
15 अप्रैल के बाद से नौवीं और 12वीं का सेशन – सीबीएसइ रीजनल आॅफिस ने स्कूलों को भेजा निर्देश लाइफ रिपोर्टर @ पटनानये सेशन में स्कूल खुलने की प्लानिंग स्कूल शुरू करें या नहीं करें, लेकिन इसके लिए सीबीएसइ ने अभी से प्लानिंग करके स्कूलों को भेजना शुरू कर दिया है. सीबीएसइ की मानें तो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement