19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रवण मात्र से ही संवर जायेगी जीवन व मृत्यु

श्रवण मात्र से ही संवर जायेगी जीवन व मृत्यु श्रीमद्भागवत कथा. पांचवें दिन शांतिदूत देवकी नंदन ठाकुर ने कृष्ण लीला की कथा सुनायीफोटो जेपी देंगे – कलाई कोमल-कोमल, श्यामल-श्यामल सौम्य-स्वरूप गीत पर झूमे श्रद्धालुसंवाददाता, पटनाश्रीकृष्ण के कई रूपों के प्रसंग में शांतिदूत श्रद्धेय देवकी नंदन ठाकुर जी महाराज ने रविवार को गांधी मैदान में सातदिवसीय […]

श्रवण मात्र से ही संवर जायेगी जीवन व मृत्यु श्रीमद्भागवत कथा. पांचवें दिन शांतिदूत देवकी नंदन ठाकुर ने कृष्ण लीला की कथा सुनायीफोटो जेपी देंगे – कलाई कोमल-कोमल, श्यामल-श्यामल सौम्य-स्वरूप गीत पर झूमे श्रद्धालुसंवाददाता, पटनाश्रीकृष्ण के कई रूपों के प्रसंग में शांतिदूत श्रद्धेय देवकी नंदन ठाकुर जी महाराज ने रविवार को गांधी मैदान में सातदिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के पांचवें दिन की शुरुआत कृष्ण के बाल लीला के गुणगान से किया. कथा के दौरान उन्होंने कहा कि भागवत कथा कोई भी पापी व्यक्ति नहीं सुन सकता, कथा वहीं सुन सकता हैं. जिनमें भगवान के प्रति सच्ची भक्ति हो. उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण ने जीवन चक्र से मुक्ति पाने और अच्छी बातों को सीखने के उपदेश दिये हैं. श्री ठाकुर ने कहा कि मानव जीवन की दौड़ का लक्ष्य इश्वर की प्राप्ति होनी चाहिए. मनुष्य अपने मानव जीवन में दुखों से जब तक घिरा रहेगा, जब तक प्रभु के नाम का स्मरण नहीं कर पायेगा. अगर इस कलयुग में भागवत कथा को पूरे मन, क्रम, वचन से सुने, तो दुखों पर जरूर अंकुश लगेगा. उन्होंने कहा कि मानव वह नहीं, जो गलती करके उसे स्वीकार करें, बल्कि सच्चा इनसान तो वह है, जो गलती करके उसे स्वीकार करने के साथ-साथ आगे से न दोहराने की शपथ लें. क्योंकि भागवत हमें गलत और सही में पहचान करने को सिखाती है. भागवत कथा का श्रवण मात्र ही हमारे जीवन के साथ-साथ हमारी मृत्यु को भी संवार देता है. कन्हैया है साथ, तो चिंता काहे की कथा व्यास देवकी नंदन ठाकुर ने कहा कि जो दिल से कन्हैया से नाता जोड़ते हैं. उन्हें उनके सिवा कोई दूसरा नहीं दिखायी देता. वे तो हर पल यही रटते हैं हमारे श्यामा जो सरकार, हमें किस बात की चिंता. जरूरी नहीं कन्हैया को भगवान मान कर ही पूजें. आप जिस रूप में चाहें, उन्हें भजें वे उसी रूप में आप पर कृपा करेंगे. कथा में मुख्य यजमान मनोज गुप्ता थे. मौके पर अर्चना सिंह, संजय सिंह और प्रदीप श्रीवास्तव आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें