किराये को लेकर ट्रैक्टर मालिकों ने किया काम ठप- नगर निगम के चारों अंचलों में भाड़े का ट्रैक्टर नहीं उठा रहा है कचरा – ट्रैक्टर चालक एक हजार रुपये प्रतिदिन किराये की कर रहे हैं मांग संवाददाता, पटना नगर निगम में भाड़े के ट्रैक्टर से ही नियमित कचरे का उठाव कराया जाता है, लेकिन पिछले एक दिसंबर से नगर निगम में भाड़े के ट्रैक्टर कचरा उठाना बंद कर दिया है. बांकीपुर अंचल क्षेत्र में पहले ट्रैक्टर का चक्का जाम हुआ और गुरुवार को चारों अंचलों में भाड़े के ट्रैक्टरों ने काम करना बंद कर दिया. ट्रैक्टर मालिकों ने किराया बढ़ाने की मांग को लेकर ट्रैक्टर बंद किया है, जिससे कचरा उठाव का काम बाधित हो गया है. निगम प्रशासन दो-चार अपने ट्रैक्टरों से कचरों को उठा रहा है, जो पर्याप्त नहीं है. इससे निगम क्षेत्र में गुरुवार से जगह-जगह कचरा दिखना शुरू हो गया है. नगर निगम ट्रैक्टर ऑनर एसोसिएशन के बैनर तले चारों अंचलों के भाड़े के ट्रैक्टरों का चक्का जाम किया गया है. इन ट्रैक्टर मालिकों का कहना है कि पिछले दो वर्षों से किराया रिवाइज नहीं किया गया है. निगम प्रशासन से कई बार किराया बढ़ाने की मांग की गयी, लेकिन वहां से सिर्फ आश्वासन ही मिला. आश्वासन के बाद कार्रवाई कुछ नहीं की गयी है. एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद, उपाध्यक्ष चंद्रिका व कोषाध्यक्ष मुन्ना ने बताया कि चारों अंचलों में ट्रैक्टर के अलग-अलग भाड़े हैं. बांकीपुर व पटना सिटी अंचल में 550, नूतन राजधानी अंचल में 500 और कंकड़बाग अंचल में 600 रुपये प्रतिदिन है. इस किराये को प्रतिदिन एक हजार रुपये प्रतिदिन करने की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं की जायेगी, तब तक ट्रैक्टर नहीं चलाये जायेंगे.
किराये को लेकर ट्रैक्टर मालिकों ने किया काम ठप
किराये को लेकर ट्रैक्टर मालिकों ने किया काम ठप- नगर निगम के चारों अंचलों में भाड़े का ट्रैक्टर नहीं उठा रहा है कचरा – ट्रैक्टर चालक एक हजार रुपये प्रतिदिन किराये की कर रहे हैं मांग संवाददाता, पटना नगर निगम में भाड़े के ट्रैक्टर से ही नियमित कचरे का उठाव कराया जाता है, लेकिन पिछले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement