पटना सिटी : दीदारगंज के सबलपुर के समीप गंगा स्नान के दौरान रविवार को एक युवक डूब गया. इसके बाद हंगामे की स्थिति उत्पन्न हो गयी. आक्रोशित लोगों ने एनएच-30 को करीब एक घंटे तक जाम कर दिया.
प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप था कि प्रशासन डूबे युवक को पानी से निकालने के लिए गोताखारों की व्यवस्था नहीं कर रहा है.सबलपुर विष्णु मंदिर स्थित घाट पर रविवार को नागेंद्र प्रसाद सिंह (35 वर्ष) के स्नान क्रम में डूबने की खबर मिलते ही गंगा तट पर हंगामा शुरू हो गया.
घाट पर रहे लोगों ने काफी देर तक स्वयं उसे बचाने व पानी निकलने का प्रयास किया , लेकिन सफलता नहीं मिल सकी. लोगों ने घटना की जानकारी दीदारगंज पुलिस को दी. लोगों का आरोप है कि प्रशासन ने तत्काल गोताखोर की व्यवस्था नहीं की. इसी बात को लेकर लोगों का गुस्सा भड़क गया. गंगा तट पर रहे लोगों ने घाट के सामने एनएच -30 पर यातायात को ठप कर दिया.
एनएच पर करीब एक घंटे तक वाहनों का परिचालन बाधित रहा. प्रशासनिक अधिकारी जाम कर रहे लोगों का समझा-बुझा कर मामले को शांत कराने में लगे थे, लेकिन लोगों का गुस्सा नहीं थम रहा था. प्रदर्शन में महिलाएं भी शामिल थीं. गोताखोर केशव सहनी आठ साथियों के साथ दिन में करीब बारह बजे तक गंगा में डूबे व्यक्ति की तलाश की पर सफलता नहीं मिली. मौके पर फतुहा डीएसपी सुनीता कुमारी, दीदारगंज व फतुहा के थानाध्यक्ष भी पहुंचे.
इधर, डूबे व्यक्ति की पत्नी फूला देवी का रो-रो कर हाल बेहाल था. इधर , गांधी घाट पर स्नान के दौरान डूब रहे युवक जितेंद्र कुमार (16 वर्ष) को सिविल डिफेंस के प्रकाश, संतोष, राम कुमार, गणोश कुमार, कपिल चौधरी, अमरजीत कुमार व सुहैल हुसैन ने संयुक्त प्रयास से बचा लिया.