पटना समेत कई जिलों में प्राचीन मंदिरों की सुरक्षा बढ़ीसंवाददाता, पटना जमुई में हुई भगवान महावीर की मूर्ति चोरी की घटना के बाद पटना समेत कई जिलों में स्थापित प्राचीन व पुराने मंदिरों की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. इसके लिए जोनल आइजी कुंदन कृष्णन ने सभी एसपी को निर्देश भी दिया है. उन्होंने पटना, जहानाबाद, गया और औरंगाबाद जिला में स्थित मंदिरों की सुरक्षा के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया है. जमुई की घटना के बाद पुलिस को इस बात की भी आशंका है कि कोई अंतराष्ट्रीय गिरोह प्राचीन मूर्तियों की चोरी करने की फिराक में लगा है. कई प्राचीन मूर्तियों व कलाकृतियों को पहले भी चोर गायब कर चुके हैं, जिनकी कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों में है. पटना संग्रहालय से भी एक दर्जन मूर्तियां गायब हो गयी थीं, लेकिन नालंदा जिला के गिरीयक थाना इलाके से पुलिस ने बरामद करने में सफलता पायी थी और गिरोह को भी पकड़ा था. बैंकों की सुरक्षा को लेकर भी आइजी ने दिया निर्देश आइजी कुंदन कृष्णन ने नालंदा के सोहसराय में हुई बैंक लूट की घटना के मद्देनजर अपने अन्तर्गत तमाम एसपी को बैंक की सुरक्षा को लेकर आवश्यक व्यवस्था करने का निर्देश दिया है और इससे संबंधित पत्र भी भेज दिया है. इसके साथ ही क्या व्यवस्था हो रही है, इसकी भी रिपोर्ट मांगी जा रही है.
पटना समेत कई जिलों में प्राचीन मंदिरों की सुरक्षा बढ़ी
पटना समेत कई जिलों में प्राचीन मंदिरों की सुरक्षा बढ़ीसंवाददाता, पटना जमुई में हुई भगवान महावीर की मूर्ति चोरी की घटना के बाद पटना समेत कई जिलों में स्थापित प्राचीन व पुराने मंदिरों की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. इसके लिए जोनल आइजी कुंदन कृष्णन ने सभी एसपी को निर्देश भी दिया है. उन्होंने पटना, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement