बीएड धांधली पर रखी अपनी बात बीएड प्रवेश परीक्षा में हुए धांधली की जांच शुरू हो गयी है. बुधवार को प्रतिकुलपति के पास तमाम छात्र संगठनों के नेता तथा शिकायत करने वाले छात्रों ने जांच कमिटी के समक्ष अपनी बातें रखी. इसकी वीडियोग्राफी भी करयी गयी. शिकायत कर्ता में अभ्यर्थी प्रशांत यादव और अमित सरोगी, शशि रंजन ने कहा की कुछ छात्र एक ही नाम से एक से अधिक आवेदन डाले थे. ताकि वो परीक्षा में धांधली करा सके. इसलिए पीयू प्रशासन एक नाम से किये गये एक से अधिक आवेदन करने वाले फर्जी छात्रों की फॉर्म को जांच करें. वहीं दूसरी और जनसरोकार के बबलू सम्राट और छात्र लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजीव सरदार, छात्र रांकपा के प्रदेश अध्यक्ष तनवीर अहमद, छात्र लोक समता के प्रदेश संगठन प्रभारी प्रशांत भारद्वाज ने कहा की पूरी तरह से परीक्षा में फर्जीवाड़ा हुआ है. इसमें पीयू के बड़े अधिकारी भी शामिल हैं. जांच कमिटी केबल निपापोति का अगर काम करेगी तो हमलोग इस पुरे मामले की सही जांच कराने के लिए राज्यभवन को लिखा जायेगा. छात्र समागम के नवनीत यादव, मनीष सिंह, छात्र लोक समता के पीयू उपाध्यक्ष विवेक कुमार झा, तथा छात्र लोजपा के कई छात्र नेता मौजूद थे. कुछ छात्र नेता लगा रहे आरोप छात्र नेता भीम सिंह ने कहा है कि कुछ वैसे छात्र नेता जिनकी पैरवी बीएड में नहीं चल रही है वह बीएड एग्जाम को रद्द कराने में लगे हुए हैं. इन छात्र नेताओं की वजह से हजारों परीक्षार्थी का भविष्य से दाव पर लगा हुआ है.
BREAKING NEWS
बीएड धांधली पर रखी अपनी बात
बीएड धांधली पर रखी अपनी बात बीएड प्रवेश परीक्षा में हुए धांधली की जांच शुरू हो गयी है. बुधवार को प्रतिकुलपति के पास तमाम छात्र संगठनों के नेता तथा शिकायत करने वाले छात्रों ने जांच कमिटी के समक्ष अपनी बातें रखी. इसकी वीडियोग्राफी भी करयी गयी. शिकायत कर्ता में अभ्यर्थी प्रशांत यादव और अमित सरोगी, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement