Advertisement
खुलेंगे अस्थायी थाने, होगी बैरीकेडिंग
चेहल्लूम : शांति समिति की बैठक,विधि-व्यवस्था में करें सहयोग, हुड़दंगियों पर रहेगी नजर पटना सिटी : चेहल्लूम में विधि-व्यवस्था कायम रहे. इसके लिए शांति समिति के सदस्यों का सहयोग मिले. ये बातें मंगलवार को एसडीओ अनिल राय ने शांति समिति के सदस्यों के बैठक में कहीं. एसडीओ ने बैठक के दौरान की गयी प्रशासनिक तैयारियों […]
चेहल्लूम : शांति समिति की बैठक,विधि-व्यवस्था में करें सहयोग, हुड़दंगियों पर रहेगी नजर
पटना सिटी : चेहल्लूम में विधि-व्यवस्था कायम रहे. इसके लिए शांति समिति के सदस्यों का सहयोग मिले. ये बातें मंगलवार को एसडीओ अनिल राय ने शांति समिति के सदस्यों के बैठक में कहीं.
एसडीओ ने बैठक के दौरान की गयी प्रशासनिक तैयारियों से भी सदस्यों को अवगत कराया. इसके तहत पहलाम के लिए आनेवाले अखाड़ों को लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा. वहीं पश्चिम दरवाजा, मीना बाजार व चैलीटाड़ स्थित शाह बकार की तकिया करबला के पास अस्थायी थाने खुलेंगे. साथ ही क्लोज सर्किट टीवी लगाने व बैरीकेडिंग करने और प्रमुख चौक-चौराहों के साथ 61 जगहों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की भी बात कहीं गयी.
बैठक में डीएसपी हरिमोहन शुक्ला ने सदस्यों को बताया कि अतिरिक्त पुलिस बल की व्यवस्था रहेगी. बैठक में फतुहा व दनियावां के प्रखंड विकास पदाधिकारी, थानाध्यक्षों के साथ निगम के कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार, मुख्य सफाई निरीक्षक कृष्ण नारायण शुक्ला, मथुरा बराइक, विद्युत व भवन निर्माण विभाग के साथ अन्य अधिकारी मौजूद थे.
बैठक में बुनियादी सुविधाओं की मांग
बैठक में मौजूद सदस्यों ने पहलाम जुलूस के दौरान हुड़दंग मचानेवालों पर पैनी नजर रखने और घातक हथियार लेकर चलनेवाले तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. सदस्यों ने पानी-बिजली के साथ बुनियादी सुविधाओं का भी मुद्दा उठाया, तब एसडीओ ने कहा कि त्योहार के दौरान बिजली-पानी की आपूर्ति निर्बाध गति से होगी.
साथ ही सफाई का भी विशेष इंतजाम होगा. वहीं हुड़दंगियों पर भी कार्रवाई की जायेगी. बैठक में शांति समिति की ओर से मो जावेद, प्रदीप गुप्ता, कलीमउद्दीन, हिदायत अहमद, गणेश कुमार, बसी अख्तर, अंजूम आलम, चुन्नू, सैयद फिरोज हसन, जगत किशोर प्रसाद समेत अन्य मौजूद थे. इन लोगों ने सहयोग का भरोसा दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement