मरीजों को बुलाने के बाद भी डॉक्टरों ने नहीं किया डायलेसिस, इमरजेंसी में हंगामा तीन मरीजों को लौटाया गया, पत्रकारों से भी नर्स व ऑन ड्यूटी डॉक्टरों ने की बदसलूकी तसवीर भी हैसंवाददाता, पटनापीएमसीएच इमरजेंसी के डायलेसिस यूनिट में उन मरीजों ने जमकर हंगामा किया, जिन्हें डायलेसिस के लिये बुलाया गया था, पर वापस जाने को कह दिया गया. जब मरीजों ने जाने से मना किया और उन्होंने डॉक्टरों के खिलाफ शिकायत करने की बात कही, तो ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर नर्स ने उसे न्यू गार्डिनर रोड या एनएमसीएच जाने को कह दिया. इतना ही नहीं, इसको लेकर डॉक्टरों ने अधीक्षक से बिना पूछे यूनिट में लिख दिया कि डायलेसिस नहीं हो सकता है. मरीज दूसरे अस्पताल में चले जायें. हंगामा का कारण पूछने पत्रकार जब यूनिट में पहुंचे, तो उनके साथ भी नर्स व डॉक्टर उलझ पड़े. ग्यारह में चार मशीन खराब होने के कारण मरीजों को परेशानी हो रही है. अस्पताल प्रशासन के मुताबिक उनको बनाने को लेकर प्रक्रिया कर दी गयी है और दो दिनों के भीतर वह ठीक भी हो जायेगा. इसके बाद मरीजों को परेशानी नहीं होगी.मरीजों की पीड़ा आज डायलेसिस करने के लिए बुलाया गया था और हमने सारी दवा भी खरीद ली, लेकिन अब डॉक्टर साहब डायलेसिस करने से मना कर रहे हैं. डायलेसिस कराना जरूरी है. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. इसके पूर्व भी ऐसा ही हुआ है. – राजमणि देवी, मसौढ़ी मेरे पिता जी का डायलेसिस कराना है, लेकिन डॉक्टर ने नंबर देकर अब मना कर रहे हैं. कह रहे हैं मशीन खराब है आप दूसरे जगह जायें. ऐसे में अब अचानक से हम कहां जायें. डायलेसिस कराना जरूरी है. – आसिफ, पटना सिटी : हर सप्ताह में दो बार डायलेसिस होना है, बावजूद इसके डायलेसिस नहीं हुआ है. मैं अपने पुत्र के साथ आया हूं और अब उसे भी डॉक्टर बाहर जाने को कह रहे हैं. – सतीश कुमार, नालंदा कोट :ग्यारह डायलेसिस मशीन है, जिसमें से चार खराब हो गयी थी. इसको बनाने की प्रक्रिया चल रही है. जहां तक मरीजों को दूसरे अस्पताल भेजने की सूचना की बात है. इसकी जानकारी नहीं है, लेकिन इसको लेकर संबंधित डॉक्टर से स्पष्टीकरण मांगा जायेगा. डॉ लखींद्र प्रसाद, अधीक्षक, पीएमसीएच\\\\B
मरीजों को बुलाने के बाद भी डॉक्टरों ने नहीं किया डायलेसिस, इमरजेंसी में हंगामा
मरीजों को बुलाने के बाद भी डॉक्टरों ने नहीं किया डायलेसिस, इमरजेंसी में हंगामा तीन मरीजों को लौटाया गया, पत्रकारों से भी नर्स व ऑन ड्यूटी डॉक्टरों ने की बदसलूकी तसवीर भी हैसंवाददाता, पटनापीएमसीएच इमरजेंसी के डायलेसिस यूनिट में उन मरीजों ने जमकर हंगामा किया, जिन्हें डायलेसिस के लिये बुलाया गया था, पर वापस जाने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement