डॉक्टर व नर्स समय पर नहीं पहुंचे, तो एचओडी पर कार्रवाई पीएमसी प्राचार्य की बैठक में हेल्थ सोसाइटी के प्रशासी पदाधिकारी ने भी लिया हिस्सा, लिये गये कई निर्णय बैठक की तसवीर सरोज के पास हैसंवाददाता, पटनाइमरजेंसी व वार्ड में तैनात डॉक्टर व नर्स मंगलवार से ड्यूटी पर समय से नहीं पहुंचे, तो इसके लिए एचओडी से स्पष्टीकरण मांगा जायेगा. शिफ्ट बदलने के बाद 15 मिनट तक डॉक्टर व नर्स के नहीं आने या इसके चलते अस्पताल में हंगामा होने की पूरी जिम्मेवारी भी एचओडी पर होगी. स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर सोमवार को पीएमसीएच में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. नयी व्यवस्था में इमरजेंसी के अंदर ड्यूटी पर तैनात फिजिशियन, सर्जन व नर्स की ड्यूटी की निगरानी हेल्थ मैनेजर करेंगे और इसकी सूचना एचओडी को देंगे. नर्स भी ड्यूटी पर पहुंचने के बाद अपना अटेंडेंस एचओडी के पास ही बनायेंगे.सख्ती से लागू हो नियमस्वास्थ्य विभाग के प्रशासी पदाधिकारी रजनीश कुमार सिंह ने प्राचार्य द्वारा लिये गये निर्णय काे बेहतर कहते हुए मंगलवार से सख्ती से लागू करने को कहा है. उन्होंने कहा कि मरीज हित में सभी लोग मिल-जुल कर काम करेंगे, तो इससे आप चिकित्सकों का ही नाम होगा. बैठक में अधीक्षक डॉ लखींद्र प्रसाद, उपाधीक्षक डॉ सुधांशु सिंह व डॉ दीपक टंडन, अस्पताल प्रबंधक आलोक रंजन, डॉ खुर्शीद आलम, डॉ एबी सिंह सहित सभी एचओडी मौजूद थे.मीटिंग में लिये गये निर्णय – डॉक्टर ड्यूटी पर समय से आयें और समय से घर जायें. सुबह व शाम का राउंड समय से लें. – इमरजेंसी में पीओडी, एसओडी रहें, लेकिन इमरजेंसी इंचार्ज भी गंभीर मरीजों को एक बार जरूर देखें. – वार्ड में एचओडी यूजी व पीजी की क्लास लें.- कंट्रोल रूम के लिये 20 अन्य डॉक्टरों की स्वीकृति विभाग से मिली. – नर्सिंग स्टाफ समय से आयें और ईमानदारी से ड्यूटी करें. अब सभी को अटेंडेंस एचओडी के पास बनाना है और इसके लिए अलग से रजिस्टर बनाया जायेगा.- देर रात एसओडी, पीओडी व नर्स ड्यूटी पर हैं या नहीं, यह देखने की जिम्मेवारी हेल्थ मैनेजर की है. ड्यूटी से कोई गायब है, तो इसकी सूचना सबसे पहले एचओडी को दी जाये. ऐसा नहीं करने पर हेल्थ मैनेजर पर भी कार्रवाई होगी. – ड्यूटी डॉक्टर या नर्स ने कितने बजे छोड़ा या आये, इसकी पूरी जानकारी रजिस्टर पर रहे और बिना चार्ज दिये कोई ओटी नहीं छोड़े. – छात्रों का अटेंडेंस हर माह देखा जाये और उनकी पढ़ाई कैसी हो रही है, इसकी रिपोर्ट बनाकर प्रोफेसर प्राचार्य को दें. कोट : जितने भी निर्णय लिये गये हैं, उसे मंगलवार से लागू किया जायेगा. एचओडी को उनकी जिम्मेवारी बता दी गयी है. अगर डॉक्टर काम नहीं करेंगे, ड्यूटी पर समय से नहीं आयेंगे, तो इसकी पूरी जिम्मेवारी एचओडी की होगी. डॉ एस.एन.सिन्हा, प्राचार्य, पीएमसी\\\\B
BREAKING NEWS
डॉक्टर व नर्स समय पर नहीं पहुंचे, तो एचओडी पर कार्रवाई
डॉक्टर व नर्स समय पर नहीं पहुंचे, तो एचओडी पर कार्रवाई पीएमसी प्राचार्य की बैठक में हेल्थ सोसाइटी के प्रशासी पदाधिकारी ने भी लिया हिस्सा, लिये गये कई निर्णय बैठक की तसवीर सरोज के पास हैसंवाददाता, पटनाइमरजेंसी व वार्ड में तैनात डॉक्टर व नर्स मंगलवार से ड्यूटी पर समय से नहीं पहुंचे, तो इसके लिए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement