एयर इंडिया की दो फ्लाइट रद्द, चार का शिड्यूल बदला- सात से 15 फरवरी तक एयर इंडिया की विमान के समय में हुआ बदलावसंवाददाता, पटनाठंड के मौसम को देखते हुए एयरलायंस कंपनियों ने अपने टाइम टेबल में परिवर्तन करना शुरू कर दिया है. एयर इंडिया की दिल्ली जानेवाली विमान संख्या 407 और 408 को रद्द कर दिया गया है. इसके अलावा कई विमानों के समय में भी बदलाव किया गया है. यह बदलाव सात नवंबर से शुरू हो जायेगा, जो 15 फरवरी तक चलेगा. आम तौर पर हर साल दिसंबर के शुरुआती सप्ताह से एयरलायंस कंपनियां अपने शिड्यूल में परिवर्तन करती हैं. उसी कड़ी में एयर इंडिया ने सात दिसंबर को अपना विंटर शिड्यूल जारी किया है. वहीं, एयर इंडिया के अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों को मोबाइल के माध्यम से सूचना भेजी जा रही है. मुंबई और लखनऊ के विमान में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. यह परिर्वतन दिल्ली को जानेवाले फ्लाइट में लागू है. इस तरह बदलेगा फ्लाइट का समय विमान संख्या पटना से प्रस्थान गंतव्य पर आगमन एआइ 410 – पटना से 11:25 बजे उड़ान भरेगी – 13.58 बजे दिल्ली पहुंचेगीएआइ 409 – 8:55 बजे दिल्ली से उड़ान भरेगी – 10:45 बजे पटना पहुंचेगीएआइ 415 – 15:55 बजे दिल्ली से उड़ान भरेगी – 17:40 बजे पटना पहुंचेगीएआइ 416 – 18:30 बजे पटना से उड़ान भरेगी – 20:10 बजे दिल्ली पहुंचेगीक्या कहते हैं अधिकारीएयर इंडिया फ्लाइट के शिड्यूल में तकनीकी परिवर्तन किया जा रहा है. ठंड में यात्रियों की सुविधा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. एक विमान को जहां रद्द किया गया. वहीं, दूसरी और फ्लाइटों के शिड्यूल में परिवर्तन सात नवंबर से 15 फरवरी तक लागू रहेगा.संजय कुमार सिंह, एयर इंडिया प्रबंधक, पटना एयरपोर्ट\\\\B
BREAKING NEWS
एयर इंडिया की दो फ्लाइट रद्द, चार का शड्यिूल बदला
एयर इंडिया की दो फ्लाइट रद्द, चार का शिड्यूल बदला- सात से 15 फरवरी तक एयर इंडिया की विमान के समय में हुआ बदलावसंवाददाता, पटनाठंड के मौसम को देखते हुए एयरलायंस कंपनियों ने अपने टाइम टेबल में परिवर्तन करना शुरू कर दिया है. एयर इंडिया की दिल्ली जानेवाली विमान संख्या 407 और 408 को रद्द […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement