पटना: नगर निगम डिप्टी मेयर का चुनाव 30 नवंबर को होना है. लेकिन, शनिवार तक अफजल गुट और रूप नारायण मेहता गुट ने अपने-अपने उम्मीदवार तय नहीं किये है. हालांकि, अफजल गुट की बैठक पूर्व मेयर कृष्ण मुरारी यादव के घर व रूप नारायण मेहता गुट की बैठक विनय कुमार पप्पू के कार्यालय में देर रात तक चलती रही.
दोनों गुटों में महिला-पुरुष उम्मीदवारों की लंबी फेहरिस्त है. लेकिन, दोनों गुट महिला उम्मीदवार को चुनाव मैदान में उतारने को लेकर मंथन कर रहा है. अफजल गुट ने अमराबती देवी और रूप नागरायण मेहता गुट से पिंकी यादव को उम्मीदवार के रूप में लगभग तय कर लिया है. लेकिन, अधिकारिक घोषणा किसी भी गुट ने नहीं की है. दोनों एक-दूसरे के घोषित उम्मीदवार का इंतजार कर रहे है.
आभा लता को मनाने में जुटा है अफजल गुट
अफजल गुट में महिला उम्मीदवार में अाभा लता और अमराबती देवी और पुरुष उम्मीदवार में अर्जुन यादव, विनोद यादव और मनोज जायसवाल है. इन उम्मीदवारों में गुट के वरीय पार्षदों की पसंद है आभा लता है. लेकिन, आभा लता उम्मीदवारी से इंकार कर रही है. अफजल गुट में अमराबती देवी दूसरी उम्मीदवार है. हालांकि, आभा को मनाने में गुट के पार्षद जुटे हुए है. लेकिन, आभा के इंकार के बाद अमराबती का नाम घोषित किया जा सकता है. पूर्व मेयर अफजल इमाम ने बताया कि उम्मीदवार के चयन को लेकर व्यापक स्तर पर गंभीरता से विचार-विशर्म किया जा रहा है. इसको लेकर दिन भर बैठकों का दौर चलता रहा. वरीय पार्षदों का विचार है कि आभा लता उम्मीदवार बने. आभा लता उम्मीदवार नहीं बनती है, तो देर रात्रि तक गंभीरता से विमर्श कर दूसरे उम्मीदवार का चयन किया जायेगा.
अफजल गुट के उम्मीदवार पर है विपक्ष की नजर
पूर्व डिप्टी मेयर रूप नारायण मेहता ने अपने गुट से चार पार्षदों का नाम उम्मीदवार के रूप में गिनाया है, जिसमें रीता राय, पिंकी यादव, बलराम चौधरी और श्यामबाबू गोप है. शनिवार को दिन भर चली बैठक में चारों पार्षदों में से लगभग पिंकी यादव को उम्मीदवार के रूप में चयन कर लिया गया है. लेकिन, अब तक घोषणा नहीं की गयी है. यह अफजल गुट के घोषित उम्मीदवार का इंतजार कर रहे है, ताकि चुनाव में टक्कर जोरदार हो सकें. रूप नारायण मेहता ने बताया कि हमने चार उम्मीदवारों का नाम सुझाया है, जिसमें गुट के पार्षदों को एक नाम चयनित करना है. शनिवार की देर रात तक उम्मीदवार को चयन कर लिया जायेगा.