पटना : राजद सुप्रीमों और पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद ने युवाओं को चुनाव में राजद द्वारा 50 प्रतिशत टिकट दिए जाने की घोषणा करते हुए बुधवार को कहा कि उनकी धमनी में जब तक खून का एक कतरा भी बचा रहेगा दिल्ली की गद्दी पर फिरकापरस्त ताकतों को काबिज नहीं होने देंगे.
पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में राजद द्वारा आयोजित ‘परिवर्तन रैली’ को संबोधित करते हुए लालू ने अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव की चर्चा करते हुए कहा कि देश को तोडने वाली फिरकापरस्त ताकत दिल्ली की गद्दी पर विराजमान होने के फिराक में है.
उन्होंने बिहार को एक धर्मनिरपेक्ष प्रदेश बताते हुए कहा कि जब तक लालू और बिहार की धमनी में खून का एक भी कतरा बचा रहेगा तब तक दिल्ली की गद्दी पर फिरकापरस्त ताकतों को काबिज नहीं होने देंगे. राजद सुप्रीमो ने कहा कि जेपी आंदोलन के समय इसी गांधी मैदान में उन्होंने यह कसम खायी थी कि भारत को तोडने और टूटने नहीं देंगे और सभी धर्म के लोग साथ रहेंगे तथा इस बखिया को उजाडने वाली ताकत को मुंहतोड जवाब देंगे.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर ‘आरएसएस का तोता’ होने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश की राजग सरकार के कार्यकाल में हर तरफ लूट और घुसखोरी का बाजार गरम है. नीतीश सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताते हुए लालू ने कहा कि इस सरकार को हम जल्द ही उखाड फेकेंगे.