पटना: सीएम नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट में से एक विधानसभा एक्सटेंशन भवन के तैयार होने में अभी तीन माह और समय लगेगा. विधानसभा चुनाव से पहले एक्सटेंशन भवन के उद्घाटन की तैयारी की जा रही थी. लेकिन, भवन के पूरा तैयार नहीं होने से उद्घाटन का कार्यक्रम टलता गया. इसके बाद सितंबर में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू होते ही उस पर विराम लग गयी. लेकिन, चुनाव के बाद भवन को तैयार किये जाने पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है. पर भवन बनानेवाली कंपनी की लचर वित्तीय स्थिति के कारण कार्य में देरी हो रही है.
कंपनी को भवन निर्धारित समय दिसंबर, 2015 में हैंडओवर करने को कहा गया था. लेकिन, कंपनी ने अपनी वित्तीय हालात को दर्शाते हुए तीन माह का और समय ले लिया है. विधानसभा एक्सटेंशन भवन में ऑडिटोरियम के अंदर काम बाकी है. इसके अलावा फ्लोर, सिलिंग, लाइट लगाने के काम में भी देरी हो रही है. काम पूरा नहीं होने के कारण कंपनी ने पहली मार्च, 2016 तक विधानसभा एक्सटेंशन भवन व सचिवालय एक्सटेंशन भवन तैयार कर सुपुर्द करने की बात स्वीकारी है. विधानसभा एक्सटेंशन भवन के अलावा सचिवालय एक्सटेंशन ब्लॉक संख्या एक को छोड़ कर बाकी तीन ब्लॉक को तैयार करना है. पहले विधानसभा एक्सटेंशन भवन सहित सचिवालय एक्सटेंशन ब्लॉक का निर्माण मार्च, 2015 में पूरा होना था. काम पूरा नहीं होने पर उसका समय दिसंबर, 2015 किया गया था.
वित्तीय स्थिति गड़बड़ होने से काम पर पड़ रहा असर : मिली जानकारी के अनुसार भवन निर्माण करनेवाली कंपनी आइवीआरसीएल के बैंक से डिफाॅल्टर होने के कारण वित्तीय सहयोग नहीं मिल पाया है. इस वजह से निर्माण के कार्य पर असर पड़ रहा है. भवन निर्माण के काम में लगनेवाले मैटेरियल व लेबर को पेमेंट करना भी कंपनी के लिए मुश्किल हो गया है. काम में देरी होते देख भवन निर्माण विभाग की ओर से कंपनी के प्रतिनिधि को चेतावनी भी दी गयी. कंपनी ने अपने वित्तीय स्थिति का हवाला देते हुए भवन निर्माण विभाग से राशि की मांग की, जिसे विभाग ने ठुकरा दिया गया. विभागीय सूत्र ने बताया कि कंपनी की ओर से निर्माण संबंधी काम के एवज में भुगतान होता है.
362़ 49 करोड़ से बन रहा विधानसभा एक्सटेंशन भवन : विधानसभा एक्सटेंशन भवन का निर्माण कार्य 362.49 करोड़ से हो रहा है. इसमें एक्सटेंशन भवन सहित चार सचिवालय ब्लॉक का निर्माण हो रहा है. फिनिंसिंग व इंटीरियर कार्य अंतिम चरण में है. सचिवालय ब्लॉक चार का कार्य पूरा हो गया है. इसके बाद अन्य ब्लॉक का काम चल रहा है. विधानसभा एक्सटेंशन भवन व सचिवालय एक्सटेंशन ब्लॉक का निर्माण कार्य 2010-11 में शुरू हुआ था.