पटना : राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य सुषमा साहू ने शनिवार को डीएम और एसएसपी से मुलाकात कर बिहार में विधि-व्यवस्था बनाने रखने का ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के जरिये सदस्य सुषमा साहू ने बताया कि बिहार देश में दूसरे स्थान पर है, जो महिला आयोग में दर्ज मामलों में जवाब नहीं देता. मात्र पांच फीसदी मामलों में ही प्रशासन और पुलिस द्वारा जवाब दिये जाते हैं.
उन्हाेंने बताया कि ज्ञापन के जरिये डीएम और एसपी को 50 से अधिक मामलों की जानकारी दी गयी, जिसमें इस तरह की लापरवाही बरती गयी. उन्होंने अंटा घाट की बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म मामले से लेकर बिहार के मोतिहारी जिले व अन्य कई मामलों की जानकारी दी, जिसमें एटीआर की (एक्शन टेकन रिपोर्ट )की मांग की.
उन्होंने कहा कि प्रशासन बिहार में विधि व्यवस्था में सुधार लाये, तभी बिहार की महिलाएं सुरक्षित रह पायेंगी. उन्होंने ज्ञापन के जरिये ये भी बताया कि यदि राष्ट्रीय महिला आयोग में बिहार से संबंधित मामले जाते हैं, तो पुलिस और प्रयशासन द्वारा उन मामलों में तत्काल एटीआर दी जाये, ताकि पीड़िता को न्याय मिल सके, नहीं तो आयोग कार्रवाई करेगी. इसके अलावा उन्होंने इसके लिए डीजीपी से भी बात कर ज्ञापन सौंपने की बात कही.