परिणाम यह है कि छठ खत्म होने के साथ ही गंदगी फैलाने का काम आरंभ हो गया. घाटों पर पूर्व की तरह ही गंदगी व कचरे का अंबार दिखने लगा है. छठ का अनुष्ठान शुरू होने के साथ ही चार दिनों तक यह सोचना पड़ रहा था कि कागज का टुकड़ा कहां गिराएं .आज स्थिति यह है कि लोग घरों से पूजा-पाठ का बचा सामान,प्लास्टिक के थैली में भर कर गंगा तट पर व नदी में डाल रहे हैं. वजह यह है कि कोई विरोध करनेवाला नहीं है. छठ समाप्त होते ही प्रशासनिक अधिकारियों ने गंगा तटों से पल्ला झाड़ लिया, लोगों को खास मतलब नहीं रह गया है.
Advertisement
छठ खत्म, गंगा किनारे फिर जमा होने लगा कचरा
पटना सिटी: स्वच्छता व पवित्रता के महापर्व छठ गुजरने के बाद फिर गंगा तटों पर कचरा व गंदगी फैल गयी है. कई घाटों के रास्ते गुजरने लायक नहीं हो गये हैं. छठ पूूजा को लेकर प्रशासन,स्वयंसेवी संगठन व आमलोगों ने रात-दिन एक घाटों व मार्गों को चकाचक कर दिया था . यह साफ-सफाई सालों भर […]
पटना सिटी: स्वच्छता व पवित्रता के महापर्व छठ गुजरने के बाद फिर गंगा तटों पर कचरा व गंदगी फैल गयी है. कई घाटों के रास्ते गुजरने लायक नहीं हो गये हैं. छठ पूूजा को लेकर प्रशासन,स्वयंसेवी संगठन व आमलोगों ने रात-दिन एक घाटों व मार्गों को चकाचक कर दिया था . यह साफ-सफाई सालों भर इसी तरह रहे, इसकी योजना नहीं है.
नहीं हो रही पहल
प्रदूषण की मार झेल रही गंगा त्योहार में होनेवाले प्रदूषण से मुक्त हो, इस पर सरकार की ओर से पहल कर पूजन सामग्री और विसर्जन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था होनी चाहिए. ऐसा नहीं होने से यह परेशानी हो रही है. हालांकि, निगम तट पर फैले कचरे को उठा कर अपना कार्य समाप्त करता है. स्थिति यह है कि हर वर्ष बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद मूर्ति विसर्जन के दौरान प्रदूषणमुक्त बनाने के लिए सुझाव देता है, लेकिन पूजा आयोजकों ने इस पर भी ग्रहण लगा दिया है.
बोले अधिकारी
निगम के कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार व मुख्य सफाई निरीक्षक कृष्ण नारायण शुक्ला का कहना है कि गंगा तट व आनेवाले मार्ग पर सफाई अभियान गुरुवार से शुरू किया गया. मुख्य सफाई निरीक्षक के अनुसार अभी भक्तों की भीड़ गंगा तट पर शुक्रवार को अक्षय नवमी, रविवार को देवोत्थान एकादशी व कार्तिक पूर्णिमा के स्नान के लिए जुटेगी. ऐसे में निगम त्योहार को देख कर सफाई अभियान चला रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement