Advertisement
नीतीश ने पेश किया दावा 20 नवंबर को लेंगे शपथ
जीत का महाबंधन : राजद भी होगा सरकार में शामिल, कांग्रेस का फैसला सोनिया के दरबार में पटना : महागंठबंधन के तीनों दलों के विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद नीतीश कुमार ने शनिवार की शाम राज्यपाल के समक्ष नयी सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया. राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने उन्हें 20 […]
जीत का महाबंधन : राजद भी होगा सरकार में शामिल, कांग्रेस का फैसला सोनिया के दरबार में
पटना : महागंठबंधन के तीनों दलों के विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद नीतीश कुमार ने शनिवार की शाम राज्यपाल के समक्ष नयी सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया. राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने उन्हें 20 नवंबर को प्रदेश में नयी सरकार गठित करने के लिए आमंत्रित किया है.
ऐतिहासिक गांधी मैदान में दिन के दो बजे नीतीश कुमार पांचवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. देर शाम राजभवन पहुंचे नीतीश कुमार ने अपने समर्थन करने वाले विधायकों की सूची राज्यपाल को सौंप दी. उनके साथ राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद, जदयू के अध्यक्ष शरद यादव, महासचिव केसी त्यागी, प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह भी मौजूद थे. राज्यपाल ने नयी सरकार और मुख्यमंत्री की शपथ के लिए 20 नवंबर की तिथि निर्धारित की है.
राज्यपाल से मुलाकात के बाद राजभवन से बाहर आये गंठबंधन के नेता नीतीश कुमार ने कहा कि गांधी मैदान में दिन के दो बजे शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा. नयी सरकार में तीनों दलों के विधायक शामिल होंगे. कांग्रेस के सरकार में शामिल होने का फैसला पार्टी आलाकमान लेगी.
उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह में कई विशिष्ट नेताओं को न्योता भेजा गया है. तीनों दल साझा कार्यक्रम चलायेंगे. जनता ने काम करने का मैंडेंट दिया है. हम काम को आगे बढ़ायेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार विकास के रास्ते पर चलेगा और कानून अपना काम करेगा. मंत्रियों की संख्या के बारे में पूछे जाने पर नीतीश कुमार ने कहा कि सबकुछ तय हाे गया है. 20 नवंबर को यह सब सामने आ जायेगा.
इसके पहले दोपहर बाद तीन बजे विधान परिषद एनेक्सी में महागंठबंधन विधायक दल की बैठक हुई जिसमें पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने गंठबंधन के नेता के रूप में नीतीश कुमार के नाम का प्रस्ताव रखा. इसे कांग्रेस के महासचिव सीपी जोशी ने समर्थन किया.
जदयू
नीतीश ने दिया इस्तीफा
राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने के बाद सात सर्कुलर रोड स्थित नीतीश कुमार के सरकारी आवास पर जदयू विधायक दल की बैठक हुई. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव और राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी की मौजूदगी में वरिष्ठ नेता विजेंद्र प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार को पार्टी विधायक दल का नेता चुनने का प्रस्ताव दिया. इसे श्याम रजक ने समर्थन किया.
कैबिनेट
विस भंग करने का प्रस्ताव
शनिवार को ही सुबह 10 बजे कैबिनेट की बैठक हुई. इसमें 15 वीं विधानसभा भंग करने का प्रस्ताव पारित किया गया. कैबिनेट के प्रस्ताव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजभवन गये. वहां उन्होंने अपना इस्तीफा राज्यपाल रामनाथ कोविंद को सौंप दिया. राज्यपाल ने नयी सरकार बनने तक उन्हें कार्यकारी सीएम के तौर पर काम करने को कहा है.
राजद
विधायक दल के नेता की घोषणा नहीं
राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने भी अपने सरकारी आवास पर विधायकों के साथ बैठक की. हालांकि उन्होंने राजद विधायक दल के नेता की घोषणा नहीं की. उन्होंने कहा कि समय आने पर इसकी घोषणा की जायेगी. जो भी विधायक दल के नेता के बारे में कयास लगायेगा, वह झूठा साबित हो जायेगा. उन्होंने कहा कि सरकार चलाने की सबसे अधिक जिम्मेवारी राजद विधायकों के ऊपर है. यह बैठक करीब ढाई घंटे तक चली.
कांग्रेस
19 नवंबर तक होगा फैसला
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में भी विधायक दल की बैठक हुई. इसमें विधायक दल के नेता के बारे में फैसला लेने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व उपाध्यक्ष राहुल गांधी को अधिकृत कर दिया गया. इसके लिए 19 तारीख को सभी निर्वाचित विधायक दिल्ली जा कर राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे. इसके बाद विधायक दल के नेता पर फैसला किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement