Advertisement
तो भाजपा नहीं बढ़ती आगे : वशिष्ठ
पटना : जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा है कि भाजपा लगातार दावा करती थी कि पिछले विधानसभा चुनावों में भाजपा की ताकत होती थी, फिर भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बनाया गया था. लेकिन सच्चाई यह है कि अगर नीतीश कुमार का चेहरा नहीं होता तो भाजपा तो इतने तक भी […]
पटना : जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा है कि भाजपा लगातार दावा करती थी कि पिछले विधानसभा चुनावों में भाजपा की ताकत होती थी, फिर भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बनाया गया था. लेकिन सच्चाई यह है कि अगर नीतीश कुमार का चेहरा नहीं होता तो भाजपा तो इतने तक भी नहीं पहुंचती.
नीतीश कुमार की छवि और चेहरे के कारण भाजपा को उस समय वोट मिला था. जदयू कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने भाजपा को नसीहत भी दी. उन्होंने कहा कि भाजपा अपने नेता अरुण शौरी, लालकृष्ण आडवाणी, यशवंत सिन्हा, मुरली मनोहर जोशी द्वारा उठाये गये सवालों पर विचार करे और उन्हें लागू करने का प्रयास करे. चुनाव से पहले भाजपा के लिए जितनी बाते कही गयी थी वह सब पुष्ट होते जा रही है. भाजपा ने जिस ढंग से प्रचार और भाषा का प्रयोग किया, बिहार के प्रति उनका कितना सम्मान है यह पता चलता है.
जो बाते कही गयीं वह असंसदीय, अमर्यादित रही. लोकतंत्र को इससे बड़ा आघात लगा है. तीसरे चरण के बाद जिस ढंग से धर्म और कॉमिनल को एजेंडा बनाया गया, ऐसे शब्द कहे गये इससे लोगों को चिंता हुई और आघात लगा. महागंठबंधन के जीत के बाद उदारवादी हिंदू, साहित्यकारों, लेखकों के यहां पटाखा फूटा. उन्होंने कहा कि आरएसएस के एजेंडा का पालन करने के लिए प्रधानमंत्री ने सब कुछलगा दिया.
दायित्वों को समझे केंद्र : नवल शर्मा
पटना. जदयू के प्रदेश प्रवक्ता नवल शर्मा ने कहा कि महागंठबंधन के पक्ष में जनता ने अपना जनादेश सुना दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बिहार के विकास के लिए किये गए अपने वादों को पूरा करने का वक्त आ गया है. चुनावी कटुताओं को भूलते हुए और बिना विलम्ब किये मोदी सरकार बिहार के विकास के प्रति अपने दायित्वों को समझे और बिहार के विकास के लिए जो बड़ी-बड़ी घोषणाएं मोदी ने की थी, उनके क्रियान्वयन की दिशा में कदम उठाये. जन भरोसे को कायम रखने में केंद्र सरकार को भी अपनी भूमिका समझने की आवश्यकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement