Advertisement
मोदी और शाह दोनों नहीं देंगे इस्तीफा : राजनाथ
नयी दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को इन बातों को खारिज किया कि आरक्षण पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की टिप्पणी का बिहार में राजग की चुनावी संभावनाओं पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है. उन्होंने कहा कि महागंठबंधन का समाजिक समीकरण राजग पर भारी पड़ा. एक कार्यक्रम में संवाददाताओं से बातचीत करते […]
नयी दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को इन बातों को खारिज किया कि आरक्षण पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की टिप्पणी का बिहार में राजग की चुनावी संभावनाओं पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है.
उन्होंने कहा कि महागंठबंधन का समाजिक समीकरण राजग पर भारी पड़ा. एक कार्यक्रम में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए जब पत्रकारों ने पूछा कि क्या प्रधानमंत्री पराजय की नैतिक जिम्मेदारी स्वीकार करते हुए इस्तीफा देंगे, तो उन्होंने कहा कि यह किस तरह का सवाल है. यह भाजपा का नुकसान है प्रधानमंत्री का नहीं.
मैं खुद हैरान हूं : गृह मंत्री ने बेहिचक यह स्वीकार किया कि चुनाव परिणामों से उन्हें हैरानी हुई क्योंकि अपनी खुद की 50 रैलियों के दौरान उन्होंने जनता की अच्छी उपस्थिति देखी थी. पार्टी के कुछ नेताओं द्वारा दिये गये सांप्रदायिक तनाव फैलाने वाले विवादास्पद बयानों के बारे में पूछे जाने पर कहा कि देश में अगर कोई धर्मनिरपेक्ष पार्टी है, तो वह भाजपा है.
शाह रहेंगे छह साल राजनाथ ने अमित शाह को हटाये जाने की संभावनाओं को भी खारिज किया और कहा कि शाह पार्टी प्रमुख के रूप में छह साल और रहेंगे. वास्तव में उन्हें खुद मेरे कार्यकाल का भी डेढ़ साल मिला है.
हर पहलू की समीक्षा करेंगे : पार्टी की पराजय के हर पहलू की समीक्षा करेगी और उसी के अनुसार कार्रवाई करेगी. जीत और हार लोकतांत्रिक प्रक्रिया का हिस्सा है. हमने अतीत में कई चुनाव जीते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement