पटना : नगर निगम द्वारा बांकीपुर और पटना सिटी अंचल क्षेत्र के गंगा घाटों पर छठपूजा को लेकर तैयारी करनी है. इसको लेकर नगर निगम ने तैयारी शुरू कर दी है. सोमवार को नगर आयुक्त जय सिंह ने सुबह बड़हरवा घाट से दीदारगंज घाट तक भ्रमण किया और एक-एक घाटों की स्थिति देखी.
भ्रमण के दौरान बांकीपुर अंचल क्षेत्र के गंगा घाटों पर निर्माण कार्य तेजी से चल रहा था, लेकिन सफाई कार्य में तेजी नहीं थी. इसको लेकर नगर आयुक्त ने बांकीपुर अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सफाई मजदूरों की संख्या बढ़ाएं और ससमय घाट की तैयारी सुनिश्चित कराएं.
वहीं, पटना सिटी अंचल क्षेत्र के घाटों पर कार्य चल रहा था, लेकिन मजदूरों की संख्या काफी कम थी. सफाई की स्थिति ठीक नहीं देखी गयी. इसको लेकर कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि ठेकेदारों पर नजर रखे और निर्माण कार्य में तेजी लाने के साथ-साथ घाटों पर शत-प्रतिशत सफाई सुनिश्चित कराएं, ताकि घाटों पर आने वाले छठव्रतियों को कोई परेशानी नहीं हो सके. वहीं पटना सिटी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी उपस्थित नहीं थे, इसको लेकर स्पष्टीकरण मांग गया है.