व्हाट्सएप ने जारी किया नया अपडेट, इसमें मिलेंगे स्टार मैसेज और गूगल ड्राइव बैकअप के फीचर- इन दो नये फीचर से WhatsApp यूज करना अब और होगा मजेदारपिछले दिनों व्हाट्सएप ने स्टार मैसेज और गूगल ड्राइव बैकअप फीचर का ऐलान किया था, जिसका अपडेट जारी कर दिया गया है. हालांकि इस नये वर्जन का अपडेट अभी सभी एंड्रॉयड यूजर्स के डिवाइस पर नहीं आ रहा है. व्हाट्सएप की वेबसाइट से इन अपडेट्स को मैनुअली डाउनलोड कर के इंस्टॉल करना होगा. क्या है नया फीचर स्टार मैसेजइस फीचर के जरिए आप खास मैसेज को स्टार करके बाद में पढ़ने के लिए स्टोर कर सकते हैं. यह फीचर जीमेल के फीचर के जैसा ही है, जिसमें किसी खास मेल को स्टार से मार्क करने का ऑप्शन होता है. उदाहरण के तौर पर अगर आप जल्दी में और किसी व्हाट्सएप ग्रुप पर आपसे जुड़ी बाते हो रही हैं आप उसे स्टार मार्क कर सकते हैं. बाद में आप स्टार्ड सेक्शन से उसे पढ़ सकते हैं. क्या है गूगल ड्राइव बैकअप फीचरव्हाट्सएप ने गूगल से बैकअप के लिए करार किया है जिसके तहत यूजर अपने व्हाट्सएप कंटेंट का बैकअप सीधे गूगल ड्राइव में ले सकता है. इस बैकअप में फोटो, म्यूजिक, चैट और वीडियो जैसे तमाम व्हाट्सएप कंटेंट का बैकअप आपके जीमेल से जुड़े गूगल ड्राइव में लेने का ऑप्शन आएगा. इसके लिए आपको सेटिंग्स में चैट एंड कॉल्स सेक्शन में जाना है जहां आपको Chat Backup का ऑप्शन मिलेगा. यहां से आप अपने व्हाट्सएप का बैकअप ले सकते हैं. कैसे करे व्हाट्सएप के नये वर्जन को डाउनलोडसबसे पहले आप अपने व्हाट्सएप का वर्जन चेक कर लें. अगर अपडेट का ऑप्शन हो तो अपडेट कर लें और अगर ऑप्शन ना मिले तो ये तरीका अपनाएं. व्हाट्सएप की ऑफिशियल वेबसाइट (https://www.whatsapp.com/android/ ) पर जाएं. यहां से व्हाट्सएप का नया वर्जन 2.12.342 डाउनलोड कर लें. इसके बाद इसे अपने एंड्रॉयड डिवाइस में इंस्टॉल कर लें.
BREAKING NEWS
व्हाट्सएप ने जारी किया नया अपडेट, इसमें मिलेंगे स्टार मैसेज और गूगल ड्राइव बैकअप के फीचर
व्हाट्सएप ने जारी किया नया अपडेट, इसमें मिलेंगे स्टार मैसेज और गूगल ड्राइव बैकअप के फीचर- इन दो नये फीचर से WhatsApp यूज करना अब और होगा मजेदारपिछले दिनों व्हाट्सएप ने स्टार मैसेज और गूगल ड्राइव बैकअप फीचर का ऐलान किया था, जिसका अपडेट जारी कर दिया गया है. हालांकि इस नये वर्जन का अपडेट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement